Joindia
क्राइममुंबई

Kurla accident: बेकाबू बेस्ट बस का कहर: 7 की मौत, 40 घायल

kurla bus accident 1024x576 1

मुंबई। मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन(Kurla Railway Station, Mumbai)के पास सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे में बेस्ट बस के बेकाबू होने से सात लोगों की मौत हो गई और कम से कम 40 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना रात करीब 9:50 बजे कुर्ला वेस्ट के एसजी बारवे मार्ग पर स्थित अंजुम-ए-इस्लाम स्कूल के सामने घनी आबादी वाले बाजार क्षेत्र में हुई।

Advertisement

घटना में शामिल बस रूट नंबर 332 कुर्ला और अंधेरी स्टेशनों के बीच चलती है। ज़ोनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस गणेश गवाडे ने जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को तत्काल भाभा और सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।पुलिस अधिकारी ने कहा कि बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पिछले हादसे भी उठाते हैं सवाल
बेस्ट बसों से जुड़े हादसों की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले 2 सितंबर को, एक 40 वर्षीय यात्री ने नशे की हालत में बेस्ट बस की स्टीयरिंग को मोड़ दिया था, जिससे बस ने दो चार पहिया और एक दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी और दो पैदल यात्रियों को भी कुचल दिया। इस घटना में आठ लोग घायल हुए थे।

इसी तरह, 12 सितंबर को बांद्रा (ईस्ट) में एक 12 वर्षीय स्कूली छात्र की मौत बेस्ट बस की चपेट में आने से हो गई। वहीं, 30 सितंबर को विक्रोली के गांधी नगर इलाके में एलबीएस रोड पर बेस्ट की बस में आग लगने की घटना ने भी सुरक्षा पर सवाल खड़े किए थे। लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं ने बेस्ट की कार्यप्रणाली और वाहनों की नियमित जांच-पड़ताल पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं।

Advertisement

Related posts

Lalbaugcha Raja Darshan Controversy: लालबागचा राजा दर्शन में बवाल: महिला को कार्यकर्ता ने लात मारी, भक्तों में गुस्सा

Deepak dubey

PNG JEWELLERS: लाइटस्टाइल मोहीम के साथ ऑफिस और दैनिक उपयोग के लिए पीएनजी ज्वेलर्स द्वारा आभूषणों की नई श्रृंखला

Deepak dubey

Hit and run: बेवड़े ड्राइवर्स की बढ़ी बारात !, दो महीने में २२१ का कार चालक पकड़े गए, पांच वर्षों में हिट एंड रन में ७० लोगों की मौत

Deepak dubey

Leave a Comment