Joindia
मुंबईराजनीति

BJP MLA Yogesh Sharma slapping incident: बीजेपी विधायक योगेश शर्मा थप्पड़ कांड :चार पदाधिकारियों कार्रवाई

IMG 20241014 WA0009

मुंबई। बीजेपी विधायक योगेश वर्मा थप्पड़ कांड में भारतीय जनता पार्टी(BJP MLA Yogesh Verma slapping case Bharatiya Janata Party)ने कड़ा फैसला लिया है। विधायक की पिटाई करने वाले अवधेश सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया है। इसके साथ ही उनकी पत्नी पूर्व सभापति पुष्पा सिंह, अनिल यादव और ज्योति शुक्ला को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस बात की जानकारी प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने दी है।

Advertisement

तत्काल प्रभाव से पार्टी से निकाला

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जारी विज्ञप्ति में लिखा गया कि 9 अक्टूबर, 2024 को जिला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के चुनाव नामांकन प्रक्रिया में विधायक योगेश वर्मा और अन्य लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था, जोकि घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। ऐसे में यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देशानुसार पुष्पा सिंह, अवधेश सिंह, अनिल यादव और ज्योति शुक्ला को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निकाल दिया गया।

विधानसभा अध्यक्ष से विधायक योगेश वर्मा ने की थी मुलाकात

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले से विधायक योगेश वर्मा ने इंसाफ की दरकार के लिए आज यानी सोमवार को यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात की थी। वहीं देर रात अवधेश सिंह और उनकी पत्नी के साथ कई लोगों को पार्टी से बाहर निकाल दिया। आपको बता दें थप्पड़ कांड में अवधेश सिंह और पुष्पा सिंह पर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

Advertisement

Related posts

Road Accidents: सड़क हादसों पर नितिन गडकरी ने जताई गहरी चिंता,

Deepak dubey

कोंडोमिनियम के अंतर्गत नागरिक सुविधाओं के कार्य शीघ्र प्रारंभ किये जायें, 300 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्रफल की कॉलोनियों में भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए

Deepak dubey

यात्रियों के विरोध के बाद सेंट्रल रेलवे ने कैंसिल की 10 एसी रेलगाड़ियां

Deepak dubey

Leave a Comment