Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियामुंबई

मुंबईकरों के लिए पानी की किल्लत हुई दूर, लबा लब भरे डैम

Advertisement
Advertisement

मुंबई । हर साल पानी कटौती का सामना कर रहे मुंबई करो की पानी किल्लत इस वर्ष दूर हो गई है ।मुंबई और ठाणे में जलापूर्ति करने वाले डैम लबा लब भर गए है ।इससे अगले एक वर्ष तक किसी भी तरह से पानी की किल्लत नही होगी ।

पिछले वर्ष मुंबईसहित ठाणे जिले में कम बरसात दर्ज की गई थी। इसी वजह से ठाणे जिले में इस वर्ष पानी की किल्लत का सामना आम ठाणेकरों को करना पड़ा था। लेकिन इस वर्ष ठाणे जिले और मुंबई जिलों को जलापूर्ति करनेवाले डैम में अच्छी बरसात दर्ज की गई है। जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी अनुसार सबसे बड़े भातसा डैम में 939.751 दलघमी जल भंडारण है। इस डैम में बरसात की शुरूवात से अब तक 2,679 मिमी वर्षा हुई है। इससे बांध का जलस्तर बढ़कर 142 मीटर पहुँच गया है। वहीं अपर वैतरणा में 330.460 दलघमी जल भंडारण है। इस डैम क्षेत्र में कुल 3,615 मिमी वर्षा हुई हुई है। डैम का मौजूदा जलस्तर 603.50 मीटर पहुंच गया है। वहीं मध्य वैतरणा डैम में 190.40 दलघमी जल भंडारण है। अब तक इस क्षेत्र में 2,500 मिमी बारिश हो चुकी है। बांध का जलस्तर 284.52 मीटर पर स्थिर है।

Advertisement

Related posts

2008 मालेगांव ब्लास्ट केस: एक और गवाह अपने बयान से पलट गया, अब तक 19 गवाहों ने बदले अपने बयान; गवाह ने कहा-किसी आरोपी को नहीं जानता

cradmin

9 अक्टूबर को स्व. सावरकर स्मारक में ‘हलाल’ सख्ती विरोधी परिषद का आयोजन !

Deepak dubey

वैलेंटाइन डे पर रेडियो सिटी के ‘प्यार की दुम सीजन 2’ की वापसी

Deepak dubey

Leave a Comment