Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

Bogus pathlabs: मुंबई में फर्जी पैथलैबों की भरमार, ब्लड रिपोर्ट को सत्यापित करते हैं तकनीशियन, अधिवेशन में उठेगा मुद्दा

LABORATORY SERVICES

मुंबई। सांगली में शुरू अवैध पैथलैबों( ILLEGAL PATHLABS)  के खिलाफ कार्रवाई को ईडी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. तानाजी सावंत द्वारा रोक जाने का असर राज्य में दिखाई देने लगा है। अवैध पैथलैबों पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर 14 मार्च से जतम में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन अनशन की चेतावनी दी है। दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि मुंबई में भी फर्जी पैथलैबों की भरमार है। इन लैबों में ब्लड रिपोर्ट को सत्यापित करने का काम तकनीशियन करते हैं। वहीं इस समय विधानमंडल में बजटीय अधिवेशन शुरू है। ऐसे में कहा जा रहा है कि विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष को घेरेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रचलित कानूनों के अनुसार पैथोलॉजिस्ट के बिना लैब चलाने वालों पर महाराष्ट्र चिकित्सा व्यापार अधिनियम 1961 की धारा 33 के तहत कार्रवाई की जाती है। यह फर्जी डॉक्टरों पर की गई कार्रवाई है। ऐसी कार्रवाई को करने के लिए राज्यभर में फर्जी डॉक्टर समिति कार्यरत हैं। इन समितियों द्वारा इस तरह के पैथलैबों की खोजबीन कर फर्जी डॉक्टर के तौर पर मामला दर्ज करना अपेक्षित होता है। हालांकि पैथोलोजिस्ट संगठन ने आरोप लगाया है कि एकनाथ शिंदे-फडणवीस सरकार अवैध व्यापारियों को सह दे रही है।

Advertisement

राज्य में पैथोलॉजिस्ट के बिना शुरू हैं 8 हजार लैब

पैथोलोजिस्ट संगठन ने यह भी जानकारी दिया है कि महाराष्ट्र में कुल 13 हजार लैब संचालित किए जा रहे हैं। इनमें से 8 हजार लैब ऐसे हैं जो बिना पैथोलॉजिस्ट के चल रहे हैं। इनमें से 70 फीसदी लैब मनपा क्षेत्र अथवा जिलों में विभिन्न स्थानों पर शुरू हैं।

मुंबई में इन क्षेत्रों में हैं फर्जी लैब

बताया गया है कि मुंबई के गोवंडी, मानखुर्द, धारावी जैसे झोपड़पट्टी बाहुल्य क्षेत्र के साथ ही हाई प्रोफाइल बस्तियों में भी फर्जी लैब संचालित हैं। संगठन ने मांग किया है कि ऐसे लैबों का सर्वेक्षण उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

Advertisement

Related posts

Photo shoot in the raging sea was costly, video of mother’s death captured in child’s mobile phone:उफनते समुद्र में फोटो शूट कराना पड़ा महंगा, बच्चे के मोबाइल फोन में कैद हुआ मां की मौत का वीडियो

Deepak dubey

Neena Gupta Trolled for Outfit: नीना गुप्ता के 66वें जन्मदिन पर फैशन का बोल्ड अंदाज़ बना बहस का मुद्दा, सोशल मीडिया पर तारीफें भी मिलीं और तगड़ी आलोचना भी

Deepak dubey

NAVI MUMBAI: मतिमंद नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म,दो आरोपी गिरफ्तार

Deepak dubey

Leave a Comment