Joindia
देश-दुनियाकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईसिटी

CAIT: दो टोल नाकों के बीच के फासले के नियम की उड़ाई जा रही है धज्जियां

IMG 20220818 WA0018 1

मुंबई। अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कॉन्फफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री शंकर ठक्कर ने बताया केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के नियमों के अनुसार दो टोल नाकों के बीच 60 किलोमीटर की दूरी होनी चाहिए लेकिन थाने हाईवे से मुंबई में प्रवेश करने के लिए आनंद नगर टोल नाका, एलबीएस रोड से मुलुंड में प्रवेश करने वाला मोडेला नाका और एरोली की तरफ से मुंबई में प्रवेश करने वाले टोल नाके के बीच की दूरी 20 किलोमीटर से भी कम होते हुए भी तीनों जगह टोल नाके लगे हुए हैं जिससे वाहन चालकों की जेब ढीली हो रही है। इसी तरह अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पालघर जिले से होकर गुजरता है, इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो टोल बूथ खनिवाडे और चारोटी हैं इनके बीच केवल 47 किमी की दूरी पर दो टोल बूथ हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क, 2008 ( दरों और संग्रह का निर्धारण) नियमों के अनुसार, दो टोल बूथों के बीच की दूरी साठ किलोमीटर होनी चाहिए और यह देश के सभी राज्यों पर लागू है। इस क्षेत्र से कई स्थानीय मालवाहक वाहन गुजरते हैं। इन दोनों टोल बूथों के कारण उन्हें अधिक टोल चुकाना पड़ता है। कार/जीप के लिए 65 रुपये और हल्के वाणिज्यिक वाहन के लिए 115 रुपये टोल है। ट्रकों के लिए यह दर 230 रुपये और मल्टी- हॉल वाहनों के लिए 375 रुपये है। इन टोल – बूथों के नजदीक होने के कारण वाहन – चालकों को दोगुना टोल चुकाना पड़ रहा है।

Advertisement

वाहन चालकों को चुकाना पड़ रहा है अधिक टोल

संगठन के महामंत्री तरुण जैन ने नितिन गडकरी ( केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री )से विनम्र निवेदन किया है कि आप संबंधित विभाग को आदेश दें कि इस तरह के टोल नाकों को तुरंत बंद किया जाए जिससे वाहन चालको कि परेशानियां कम हो। वाहन चालकों को अधिक टोल चुकाना पड़ रहा है।

 

Advertisement

Related posts

MUMBAI :प्रेमिका के लिए दो दोस्तों में जानलेवा लड़ाई , पक्षी दिखाने घर बुलाकर चाकू चलाई

Deepak dubey

NAVI MUMBAI : ज्ञानेश्वर म्हात्रे की जीत तय है , डॉ. संजीव नाईक और संदीप नाईक की आस्था

Deepak dubey

Supriya Sule Attack on BJP: झूठे वादों के सिवाय भाजपा ने 10 सालों में क्या दिया?

Deepak dubey

Leave a Comment