Joindia
देश-दुनियाकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईसिटी

MUMBAI: एयर इंडिया में सह-यात्री पर पेशाब करने वाले युवक को नौकरी से निकाला

2017 07 09T000000Z 632845570 RC1672E7FB30 RTRMADP 3 AIR INDIA PRIVATISATION
मुंबई | अमेरिका की वित्तीय सेवा कंपनी वेल्स फ़ार्गो  ने भारत में अपनी इकाई के उपाध्यक्ष शंकर मिश्रा  को शुक्रवार  को बर्खास्त कर दिया है  शंकर ने एयर इंडिया  की एक फ्लाइट 26 नवंबर, 2022 को फ्लाइट न्यूयॉर्क से नई दिल्ली के लिए आ रही थी तभी बिजनेस क्लास में 70 साल की एक महिला पर नशे की हालत में पेशाब कर दिया था|  इसके बाद से ये मामला काफी चर्चा में आ गया है |
Advertisement
कंपनी वेल्स फ़ार्गो का कहना है कि इस व्यक्ति को कंपनी से बाहर कर दिया गया है हम कानून के साथ हैं और किसी भी अतिरिक्त पूछताछ के लिए उसे (युवक) निर्देशित करते हैं कंपनी ने यह भी कहा कि वह अपने कर्मचारियों को पेशेवर और व्यक्तिगत व्यवहार के उच्चतम मानकों पर काम करती है लेकिन इन आरोपों से कंपनी काफी परेशान है अभी हाल ही में 26 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया की न्यू यॉर्क से नई दिल्ली आ रही की उड़ान के बिज़नेस क्लास में एक महिला सह-यात्री पर शंकर मिश्रा नाम के युवक ने नशे की हालत में पेशाब कर दिया था इसके बाद दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट थाने  में मामला दर्ज किया गया|  साथ ही दिल्ली पुलिस ने 5 जनवरी 2023 को संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर शंकर मिश्रा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर की मांग की है | इस मामले पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि शंकर मिश्रा मुंबई का रहने वाला बताया जा रहा है हमने अपनी टीमें मुंबई उसके जाने-पहचाने ठिकानों पर भेजी थीं लेकिन वह फरार चल रहा है हमारी टीमें उसका पता लगाने की कोशिश में जुटी हैं मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता  की धारा 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत), 354, 509, 510 के तहत केस दर्ज किया गया है
Advertisement

Related posts

रवीना टण्डन की बेटी बनी पीएनजी सिल्वोस्टाईल की ब्रांडएम्बेसडर

Deepak dubey

New Covid Cases in Mumbai: महाराष्ट्र में फिर डराने लगा कोरोना! एक ही दिन में तीन मौतें, स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां फेल, मुंबई में सबसे ज्यादा मामले

Deepak dubey

देसंविवि में हुआ सिक्ख समाज व सनातन संस्कृति का विशिष्ट समागम, गायत्री परिवार व निहंग समाज का मिलन एक आध्यात्मिक संगम ः राज्यपाल, सिक्ख और सनातन का मिलन यानि शौर्य और संवेदना का मिलन ः डॉ चिन्मय पण्ड्या

Deepak dubey

Leave a Comment