Joindia
क्राइमकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईराजनीतिरोचकसिटी

फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में नवनीत राणा को झटका कोर्ट ने खारिज की अर्जी

Advertisement
Advertisement

मुंबई | फर्जी जाती प्रमाण पत्र मामले में सांसद नवनीत राणा को स्पेशल कोर्ट से बड़ा झटका लगा है| कोर्ट ने राणा की अर्जी को खारिज कर दी है | राणा ने अपनी अर्जी में आपराधिक केस न चलाने की भी मांग की थी | लेकिन कोर्ट ने इसे इंकार करते हुए कहा कि राणा पर केस चलाने के लिए पर्याप्त दस्तावेज हैं |

मुंबई के मुलुंड पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक, राणा और उनके पिता ने कथित तौर पर जाली जाति प्रमाण पत्र बनवाया था क्योंकि जिस सीट से वह सांसद निर्वाचित हुई हैं, वह अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है| राणा के फर्जी प्रमाण को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच में याचिका दायर की गई थी इस मामले में पिछले महीने मुंबई की एक अदालत ने इस मामले में लोकसभा सांसद और उनके पिता के खिलाफ नया गैर जमानती वारंट जारी किया था | इससे पहले सितंबर में भी कोर्ट ने बेटी और पिता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। हालांकि, इस पर कुछ अमल नहीं हुआ था | सांसद नवनीत राणा पर आरोप है कि उन्होंने अपने चुनावी एफिडेविट में फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाया था| इस फर्जी सर्टिफिकेट के खिलाफ शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल और सुनील भालेराव ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी | इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने जून 2021 में नवनीत राणा का जाति प्रमाण पत्र रद्द किया था | इसके अलावा उनके ऊपर दो लाख का जुर्माना भी लगा दिया था|

Advertisement

Related posts

शिवाजी पार्क में ही होगी शिवसेना की दशहरा रैली, इजाजत मिलेगी या नहीं – उद्धव ठाकरे

Deepak dubey

Pune Isis Module: आतंकियों को मिल रहा था रेलवे का फंड, लापता रेलवे क्लर्क की तलाश मे एनआईए

Deepak dubey

A mega conference on SME Manufacturers & Exporters at Pune on 12th August 2022

Deepak dubey

Leave a Comment