Joindia
ठाणेमुंबईराजनीति

बड़ी खबर! प्रतापगढ़ किला विकास प्राधिकरण की स्थापना, सांसद उदयनराजे भोसले होंगे अध्यक्ष, राज्य सरकार का बड़ा फैसला

Advertisement

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार(Maharashtra Government)ने आज एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्रतापगढ़ किला विकास प्राधिकरण(Pratapgarh Fort Development Authority)की स्थापना की है। भाजपा सांसद उदयनराजे भोसले(BJP MP Udaynaraje Bhosle)की अध्यक्षता में प्रतापगढ़ किला विकास प्राधिकरण की स्थापना की गई है। इसके अलावा सतारा के संरक्षक मंत्री शंभुराज देसाई को सह-अध्यक्ष और विजय नायडू को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में भी प्रतापगढ़ किला विकास प्राधिकरण में शामिल किया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से आधिकारिक फैसला जारी कर दिया गया है।

Advertisement

इस प्राधिकरण की स्थापना सतारा जिले में स्थित प्रतापगढ़ के विकास के लिए की गई है। प्रतापगढ़ किला 1656 में छत्रपति शिवाजी महाराज के आदेश पर बनाया गया था। 10 नवंबर, 1659 को छत्रपति शिवाजी महाराज ने आदिलशाही सरदार अफ़ज़ल खान को प्रतापगढ़ की तलहटी में मार डाला। यह इतिहास की एक महान घटना है। ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस किले के विकास के लिए एक प्राधिकरण बनाया गया है।

पर्यटन एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग(Department of Tourism and Cultural Affair)द्वारा जारी आदेश
इस बीच, प्रतापगढ़ किला विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता भाजपा सांसद उदयनराजे भोसले को दी गई है। पर्यटन एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग ने इस प्राधिकरण को लेकर एक सरकारी आदेश जारी किया है और इसमें प्राधिकरण के सदस्यों के बारे में जानकारी दी गई है। इस प्राधिकरण में पुणे के संभागीय आयुक्त, सतारा के कलेक्टर, पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, पुणे के क्षेत्रीय निदेशक, पुरातत्व और संग्रहालय निदेशालय के निदेशक शामिल होंगे।

Advertisement

Related posts

डॉन एजाज लकड़ावाला पर शिकंजा: मुंबई के व्यापारी से 2 करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप, वकोला पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ केस

cradmin

रायगढ़ के पेन नदी में मिला विस्फोटक, जांच में जुटी एटीएस और क्राइम ब्रांच

Deepak dubey

संकट में मुंबई का मैनेजमेंट गुरु, वर्क फॉर्म होम से कम हुए डब्बे वाले, 5 हजार डब्बे वालों में से बचे केवल डेढ़ हजार

Deepak dubey

Leave a Comment