Joindia
देश-दुनियाकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईसिटी

पानी से भरे खदान में दो युवक डूबे

Advertisement
Advertisement

 

ठाणे । डोंबिवली में रविवार को पानी से भरे खदान में दो लड़के डूब गए। मनपा के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।
ठाणे मनपा के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि घटना दोपहर में बोपर गांव में एक खदान में हुई, जब लड़के साइकिल की सवारी कर रहे थे और अपना संतुलन खो बैठे तथा पानी में गिर गए।उन्होंने बताया कि शुरू में आसपास मौजूद अन्य बच्चों ने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही उन्होंने शोर मचाया और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए।

अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की पहचान अहिरे गांव निवासी आयुष मोहन गुप्ता (14) और अंकुश मिलिंद केदारे (13) के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि दोनों का शव निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि इस संबंध में एडीआर का मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

Related posts

बिना लाइसेंस पटाखों की बिक्री करने पर होगी कार्रवाई

Deepak dubey

Bangali cyclone: मुम्बई को heat से देगा राहत, ऐसा है यह बंगाली तूफान

dinu

Thane top dead spot: ठाणे के 25 ब्लैक स्पॉट, जहां जरा सी लापरवाही पर हो जाती है मौत!

Deepak dubey

Leave a Comment