Joindia
क्राइमकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईसिटी

जन्मदिन पर दोस्त को दिया मौत का गिफ्ट

crime 129 1

 

ठाणे। बदलापुर में जन्मदिन मना कर लौट रहे दोस्त को मौत के घाट उतारकर गिफ्ट दिए जाने का मामला सामने आया है। मोटर साइकिल से जा रहै 25 वर्षीय दोस्त ने शनिवार रात को दोस्त को बूम कह दिया ।इससे नाराज दोस्त से बहस हो गई।बहस इस हद तक पहुुँच गई की इतना मारा कि उसकी मौके पर मौत हो गई।पुलिस ने गई आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।न्यायालय ने दोस्त को 21 सितंबर तक पुलिस रिमांड में भेजा है।

जानकारी के अनुसार बदलापुर पूर्व पोद्दार एवर ग्रीन इमारत के नंबर 19, कमरा नंबर 14, सेंट्रल अस्पताल के पास 22 वर्षीय शिवम विश्वास मोरे रहता था। शनिवार रात को जन्मदिन मना कर शिरीन नायर व सागर नाम के दोस्त के साथ मोटर साइकिल से कात्रप गांव से बधाई स्वीट की ओर जा रहा था। इसी बीच दोस्त विशाल व आरोपी पुष्कर नितीन धुले दोनों ज्यूस कैंडी सेंटर के सामने खड़े थे। उन्हें देख कर शिवम् ने बूम करके आवाज दिया। इस बात से नाराज हुआ पुष्कर ने शिवम् के साथ हाथापाई करने लगा। शिवम् मोरे के साथ हो रहा झगड़े को देख बड़ा भाई शुभम मोरे दोनों का बीच बचाव किया लेकिन गुस्से से आग बबूला हुआ पुष्कर ने लात घूसों से उसका पिटाई करने लगा। जिससे सीने पर लगी गंभीर चोट के कारण शुभम का घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बदलापुर पूर्व पुलिस ने 29 वर्षीय पुष्कर धुले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

Related posts

राज्य के कई ब्लड बैंकों पर लग सकते है ताले, अस्पताल मे मंजूर ब्लड बैंक नहीं होने पर लाइसेंस होगा रद्द, केंद्रीय आरोग्य सेवा विभाग का निर्देश

Deepak dubey

Vashi Palm Beach Road Accident: वाशी पाम बीच रोड पर भीषण टक्कर, बेकाबू डंफर ने कार को रौंदा — बाप-बेटे की हालत गंभीर

Deepak dubey

penile cancer in India: नई आफत: पुरुषों में तेजी से बढ़ रहा पेनाइल कैंसर, भारत में सबसे ज्यादा मामले 11 हजार से ज्यादा पुरुषों को चपेट में लिया, टाटा में 300 मरीजों का इलाज जारी

Deepak dubey

Leave a Comment