Joindia
क्राइममुंबई

गोवंडी सरकारी गर्ल्स हॉस्टल की ग्रिल तोड़कर 6 नाबालिग छात्राएं हुई फरार

Advertisement
Advertisement

मुंबई । गोवंडी स्थित सरकारी बालिका छात्रावास से 6 नाबालिग छात्राएं शौचालय की खिड़की और ग्रिल तोड़कर फरार हो गईं। घटना 11 सितंबर 2022 यानी रविवार सुबह करीब 5 बजे हुई।लड़कियों ने भागने से पहले कॉन्स्टेबल के कमरे के गेट को बाहर से बंद कर दिया,ताकि कॉन्स्टेबल भनक लगने पर पीछा न कर सके। बाद में जब मामले की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है कि भागी सभी छह लड़कियां नाबालिग हैं और इनकी पहचान कर ली गई है। गोवंडी पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है

जानकारी अनुसार जब सुबह छात्राओं के भागने की खबर प्रशासन को मिली तो हड़कंप मच गया।आनन फानन में रजिस्टर निकालकर चेकिंग शुरू की गई कि कौन यहां है और कौन फरार है।सारे रिकॉर्ड मिलने पर पता चला कि 6 लड़कियां लापता हैं और फिर इनकी पहचान भी हो गई। मिसिंग छात्राओं का पता चलते ही हॉस्टल मैनेजमेंट ने यह केस मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया।गोवंडी पुलिस अब लापता बच्चियों का पता लगा रही है।

अलग-अलग जांच एजेंसी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग,भीख मांगने जैसे अवैध काम करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है और वहां पाई जाने वाली नाबालिग बच्चियों को रेस्क्यू किया जाता है। रेस्क्यू करके लाई गईं छात्राओं को गोवंडी के इसी छात्रावास में ही रखा जाता है।पुलिस इस मामले में सीसीटीवी की मदद से जांच शुरू कर दी है ।पुलिस इन लड़कियों को जहा से रेस्क्यू किया गया था उन जगहों पर भी जांच करेगी और कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई करने वाली है।

Advertisement

Related posts

दिवाली में पटाखा व्यापारियों की मनमानी नागरिकों के लिए खड़ी कर रहे परेशानी सैटिस पुल निर्माण में भी हो रही अड़चन

Deepak dubey

स्पेशल 26′ की स्टाइल में व्यापारी के घर में लाखो की लूट

Deepak dubey

Navi Mumbai Municipal Corporation’s big victory in the Supreme Court: 22 साल के संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट में नवी मुंबई मनपा की बड़ी जीत

Deepak dubey

Leave a Comment