Joindia
क्राइममुंबई

गोवंडी सरकारी गर्ल्स हॉस्टल की ग्रिल तोड़कर 6 नाबालिग छात्राएं हुई फरार

8917794121e4a29acd1b5df144a072f61662925587762550 original1

मुंबई । गोवंडी स्थित सरकारी बालिका छात्रावास से 6 नाबालिग छात्राएं शौचालय की खिड़की और ग्रिल तोड़कर फरार हो गईं। घटना 11 सितंबर 2022 यानी रविवार सुबह करीब 5 बजे हुई।लड़कियों ने भागने से पहले कॉन्स्टेबल के कमरे के गेट को बाहर से बंद कर दिया,ताकि कॉन्स्टेबल भनक लगने पर पीछा न कर सके। बाद में जब मामले की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है कि भागी सभी छह लड़कियां नाबालिग हैं और इनकी पहचान कर ली गई है। गोवंडी पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है

Advertisement

जानकारी अनुसार जब सुबह छात्राओं के भागने की खबर प्रशासन को मिली तो हड़कंप मच गया।आनन फानन में रजिस्टर निकालकर चेकिंग शुरू की गई कि कौन यहां है और कौन फरार है।सारे रिकॉर्ड मिलने पर पता चला कि 6 लड़कियां लापता हैं और फिर इनकी पहचान भी हो गई। मिसिंग छात्राओं का पता चलते ही हॉस्टल मैनेजमेंट ने यह केस मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया।गोवंडी पुलिस अब लापता बच्चियों का पता लगा रही है।

अलग-अलग जांच एजेंसी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग,भीख मांगने जैसे अवैध काम करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है और वहां पाई जाने वाली नाबालिग बच्चियों को रेस्क्यू किया जाता है। रेस्क्यू करके लाई गईं छात्राओं को गोवंडी के इसी छात्रावास में ही रखा जाता है।पुलिस इस मामले में सीसीटीवी की मदद से जांच शुरू कर दी है ।पुलिस इन लड़कियों को जहा से रेस्क्यू किया गया था उन जगहों पर भी जांच करेगी और कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई करने वाली है।

Advertisement

Related posts

Vidhansabha election: नवरात्रि के बाद विधानसभा चुनाव की बजेगी घंटी!, चुनाव आयोग हेलीकोप्टर, एम्बुलेंस होगी पैनी होगी नजर, अवैध रूप पैसे लाने पर लगेगी रोक

Deepak dubey

MUMBAI: पत्नी की खाली कोख को भरने के लिए बन गया किडनैपर बिहार से आरोपी गिरफ्तार

Deepak dubey

दिव्या खोसला कुमार ने प्रेरणा अरोड़ा की ‘हीरो हीरोइन’ से तेलुगु फिल्मों में वापसी पर कहा “यह एक बिल्कुल नई दुनिया है!”

Deepak dubey

Leave a Comment