Joindia
क्राइमकल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियामीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटी

ललित होटल को बम से उड़ाने की धमकी, दो आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement

 

मुंबई।सहार स्थित ललित होटल में बम की धमकी देने और करोड़ों रूपए की रंगदारी मांगने के आरोप में सहार पुलिस ने बुधवार को गुजरात के वलसाड से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों का मकसद भय पैदा करके सिर्फ रंगदारी वसूली करना था।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्रम सिंह और एशु सिंह के रूप में हुई है। दोनों ने होटल को फोन करके कहा था कि इमारत में चार जगहों पर बम रखे गए है।अगर उन्हें निष्क्रिय करना है तो हमें पांच करोड़ रुपये दो नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहों।जिसके बाद होटल मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस के दी ।जांच किए जाने पर कुछ नही मिला ।इस मामले में सहार पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू किया ।सहार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक संजय गोविलकर ने बताया कि हमने इस कॉल के बाद एक टीम गठित की और जांच में फ़ोन गुजरात के वलसाड से आया था ऐसी खबर मिली थी।उसके बाद पुलिस की टीम ने दोनों को वलसाड से गिरफ्तार कर मुंबई लाई है।दोनों गिरफ्तार आरोपियों का मकसद भय पैदा करके सिर्फ रंगदारी वसूली करना था,पुलिस इनके अन्य क्रिमिनल रिकॉर्ड की जांच कर रही है।पुलिस सूत्रों ने बताया की विक्रम को 3 लाख रुपए की ज़रूरत थी जिस वजह से वह परेशान था. इसके बाद एशु सिंह ने उसे एक फ़ेक डिक्यूमेंट पर सिम कार्ड लाकर दिया और इन लोगों ने फ़ोन कर धमकी देना शुरू किया।

Advertisement

Related posts

CAIT: मूंगफली तेल ₹3000 प्रति टीन के करीब पहुंचा, सरकार ने रोक नहीं लगाई तो और भी बढ़ सकते हैं दाम : शंकर ठक्कर

Deepak dubey

समुद्री सुरक्षा को अभी भी खतरा ! 26 /11 हमले के बावजूद सुरक्षा मे लापरवाही

Deepak dubey

भारत मे शिक्षा जिहाद ?’ इस विषय पर ‘ऑनलाइन’ विशेष संवाद

Deepak dubey

Leave a Comment