Joindia
इवेंटकल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईफिल्मी दुनियामीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटी

डाबर ने लांच किया ‘डाबर वैदिक ग्रीन टी डिटॉक्स कॉफी

Advertisement
Advertisement

डाबर ने लांच किया ‘डाबर वैदिक ग्रीन टी डिटॉक्स कॉफी ’

मुंबई | आयुर्वेदिक कंपनी डाबर ने ‘डाबर वैदिक ग्रीन टी डीटॉक्स कॉफी ’ लॉन्च की घोषणा की है। डाबर की ओर से पेश की गई यह ग्रीन टी आयुर्वेदिक हर्ब्स और रॉक साल्ट के गुणों से भरपूर है। ‘आज के उपभोक्ताओं को स्वस्थ जीवन शैली का अनुभव प्रदान करने के लिए हमें खुशी है कि हम ‘डाबर वैदिक ग्रीन टी डीटॉक्स कॉफी ’ के लॉन्च के साथ डाबर वेदिक टी प्रोडक्ट रेंज का विस्तार करने जा रहे हैं। रैगुलर ग्रीन टी के विपरीत, डाबर वेदिक ग्रीन टी डीटॉक्स कॉफी ‘‘8 रियल आयुर्वेदिक हर्ब्स और रॉक साल्ट’ के गुणों से भरपूर है। ग्लूटेन से रहित यह प्रोडक्ट मज़ेदार सॉल्टी और स्पाइसी स्वाद देता है। साथ ही डीटॉक्सिफिकेशन, वज़न कम करने में भी मदद करता है, साथ ही मेटाबोलिज़्म और पाचन में सुधार भी लाता है। हमें विश्वास है कि हमारा यह प्रोडक्ट स्वास्थ्य के प्रति सजग उपभोक्ताओं को खूब पसंद आएगा।’ समर्थ खन्ना, हैड ऑफ ईकॉमर्स एण्ड मॉडर्न ट्रेड, डाबर इंडिया लिमिटेड ने बताया कि रु 275 की कीमत पर उपलब्ध 25 टी बैग्स का पैक, डाबर वेदिक ग्रीन टी डीटॉक्स काहवा अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एमज़ॉन इंडिया पर लॉन्च किया गया है। इंटरोडक्टरी ऑफर के तहत उपभोक्ता 24 फीसदी छूट का लाभ उठा सकते हैं।

Advertisement

Related posts

पेट्रोल-डीजल फिर महंगे: तेल कंपनियों ने कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की, चार दिन में 2 रुपए 40 पैसे बढ़े दाम

cradmin

MSEB: गो ग्रीन योजना से बिजली बिल में छूट

Deepak dubey

महाराष्ट्र का दमन ही खोखे सरकार का उद्देश्य !

vinu

Leave a Comment