जो इंडिया/मुंबई (दादर): (Dadar Station Swachhta Abhiyan)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi)

कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद नारियल फोड़कर स्वच्छता अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई।
इस अवसर पर स्टेशन परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाया गया, जिसके जरिए यात्रियों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस अभियान में प्रमुख रूप से आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, युवा जन मंच 9 के अध्यक्ष रमाकांत गुप्ता, पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव, जयप्रकाश दुबे, राजेश कुमकर, कुसुम गुप्ता, जयप्रकाश जयसवार, सपना गुप्ता, सत्यम गुप्ता, पूर्व जेडआरआरसीसी मेम्बर समी शेख, कर्मयोग प्रतिष्ठान सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रभाकर राय, बंशी यादव, शेषराम मौर्या, तिलक राम सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और स्वच्छ भारत मिशन को गति देने का संकल्प लिया।