Joindia
मुंबईराजनीति

प्राजक्ता माली, राष्मिका,सपना चौधरी का धनंजय मुंडे से क्या संबंध, भाजपा नेता ने खोली पोल

Advertisement

मुंबई। भाजपा विधायक सुरेश धस (BJP MLA Suresh Dhas) ने अजित पवार गुट के विधायक अमोल मिटकरी पर तीखा हमला बोला है। बीड में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में धस ने मिटकरी को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अमोल मिटकरी तू अभी छोटा है। तू किसके चक्कर में पड़ रहा है? तू इस चक्कर में मत पड़। तेरा काम बहुत मुश्किल हो जाएगा। ऐसे चेतवानी भरे शब्दों में भाजपा नेता व विधायक सुरेश धस ने अजित पवार गुट के विधायक अमोल मिटकरी को धौस दिया।

Advertisement

पुलिस की मिलीभगत

इस दौरान धस ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां कुछ पुलिसकर्मी आकाओं (राजनीतिक दबाव वाले लोगों) की नियुक्ति से जुड़े हैं और सारी जानकारी उन तक पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत खतरनाक है। अगर पुलिस आरोपी की मदद कर रही है, तो यह बेहद गंभीर मामला है। आरोपी तक पहुंचने से पहले ही जानकारी उसके आकाओं तक पहुंच जाती है।

घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोप

उन्होंने पीक बीमा, राख की गाड़ियां, और गायरण जमीन से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों पर प्रकाश डाला। धस ने कहा कि हमने इस पॅटर्न को पहले ही उजागर किया था। आने वाले दिनों में और भी लोगों के सामने इसे पेश करेंगे।
अमोल मिटकरी को लेकर धस ने कहा कि अमोल मेरी सलाह है कि तू किसी से भी भीड़ लेकिन मेरी तरफ मत आना। इस आग में तेल मत डाल। यह मत सोच कि मैं चुप रहूंगा। बाद में तुझे बहुत भारी पड़ेगा।

प्राजक्ता माली का मंच परली में क्यों?

इस दौरान धस ने कहा कि आखिर प्राजक्ता माली और धनंजय मुंडे में क्या संबंध है। परली में रश्मिका, प्राजक्ता और सपना चौधरी के मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रमों का भी उल्लेख किया और कहा कि इन रंगीन कार्यक्रमों का जुड़ाव सीधे ‘परळी पॅटर्न’ से है।

Advertisement

Related posts

गैंगस्टर दीपक टीनू की ‘प्रेमिका’ मुंबई से गिरफ्तार

Deepak dubey

MUMBAI: उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह के खिलाफ मिली शिकायतों की जानकारी देने से एनसीबी का इनकार

Deepak dubey

PALGHAR: पालघर के लाल ने कर दिया कमाल, 9 घंटे और 46 मिनट में 33 किमी की दूरी तैरकर बनाया रिकार्ड , उपलब्धि हासिल करने वाले एशिया के पहले तैराक

Deepak dubey

Leave a Comment