Joindia
मुंबईसिटीहेल्थ शिक्षा

Diabetes drug for weight loss: वजन घटाने वाली डायबिटीज दवा बनी नई उम्मीद, टिरजेपेटाइड की मांग रिकॉर्ड स्तर पर

230426222027 mounjaro weight loss tirzepatide eli lilly 032023

जो इंडिया / मुंबई : 

Advertisement
भारत में मोटापे और टाइप-2 डायबिटीज  (Type-2 diabetes) के बढ़ते मामलों के बीच टिरजेपेटाइड (Tirzepatide) नामक नई दवा तेजी से सुर्खियों में आ गई है। डायबिटीज के इलाज के लिए विकसित की गई यह दवा अब वजन घटाने का एक प्रभावी विकल्प बनकर उभरी है। पिछले एक महीने में देशभर के डॉक्टरों के पास इस दवा को लेकर पूछताछ में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है।

टिरजेपेटाइड:

यह दवा न केवल ब्लड शुगर नियंत्रित करती है, बल्कि भूख कम कर तेजी से वजन घटाने में मदद करती है।

डॉक्टरों का मानना है कि यह उन मरीजों के लिए कारगर है, जिन पर अन्य वजन कम करने के उपाय बेअसर रहे हैं।

मरीजों के अनुभव:
बोरिवली के व्यापारी दीप गंगर, जिन्होंने हाल ही में यह दवा शुरू की है, ने बताया कि दो हफ्तों में ही उनका 4 किलो वजन कम हुआ है। वहीं विले पार्ले की एक महिला ने एक्सरसाइज के साथ इस दवा को लेने पर 10 किलो वजन घटाया।

बाजार का आकार और प्रतिस्पर्धा:
फार्मा एनालिटिक्स के अनुसार, भारत में एंटी-ओबेसिटी दवाओं का बाजार बीते 5 वर्षों में चार गुना बढ़ चुका है। टिरजेपेटाइड अब 576 करोड़ के बाजार में प्रवेश कर चुकी है। इसकी कीमत लगभग ₹3500 प्रति सप्ताह है, जो सेमाग्लूटाइड जैसे अन्य विकल्पों की तुलना में सस्ती है।

कैसे करता है काम:
टिरजेपेटाइड जीएलपी-1 और जीआईपी हार्मोन की तरह काम करता है, जो भूख को नियंत्रित करने और इंसुलिन उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। एक अध्ययन में यह पाया गया कि टिरजेपेटाइड से औसतन 17.8% वजन घटा, जबकि सेमाग्लूटाइड से 12.4%।

चेतावनी और साइड इफेक्ट्स:
डॉक्टरों ने चेताया है कि यह कोई चमत्कारी दवा नहीं है और इसके साथ जीवनशैली में बदलाव आवश्यक है। कुछ लोगों को मतली, थकान, कब्ज जैसी समस्याएं भी हुईं, और दवा बंद करने पर वजन दोबारा बढ़ने की संभावना रहती है।

Advertisement

Related posts

Motormen protest Central Railway: मोटरमैन की निगरानी नहीं बर्दाश्त! 4 मई से आंदोलन की चेतावनी”

Deepak dubey

वाडिया अस्पताल ACCR द्वारा मान्यता प्राप्त होने वाला भारत का पहला अस्पताल

Deepak dubey

Abu Salem High Court petition: अबू सलेम को हो सकती है 60 साल की जेल!

Deepak dubey

Leave a Comment