Joindia
मुंबईराजनीतिसिटी

Uddhav Thackeray against Adani : “अदानी के लिए नहीं, मिल मजदूरों के लिए धारावी में चाहिए घर!” उद्धव ठाकरे का एलान, कहा- सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे

67345405780b5 maharashtra polls 2024 dharavi becomes centre stage uddhav ups the ante against adani 132344163 16x9 1

जो इंडिया / मुंबई : मुंबई के दिल धारावी और मिलों की ज़मीन पर ( Uddhav Thackeray against Adani in Dharavi) अदानी समूह को खुली छूट देने के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मिल मजदूरों और धारावीवासियों को उनका हक़ नहीं मिला, तो शिवसेना उनके साथ मिलकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिन मिल मजदूरों ने अपने खून-पसीने से मुंबई बसाई, उन्हीं मजदूरों को अब धारावी और मुंबई से बाहर खदेड़ने की साज़िश की जा रही है। ठाकरे ने सवाल किया, “मुंबई की 1600 एकड़ धारावी की ज़मीन अदानी की झोली में डाल दी गई। साल्ट पैन और देवनार डंपिंग ग्राउंड भी अदानी को दे दिया गया। क्या मुंबई सिर्फ अदानी के लिए है? क्या यहां मजदूरों का कोई हक़ नहीं?”

आज़ाद मैदान पर मजदूरों का हुंकार: Uddhav Thackeray against Adani in Dharavi

धारावी और मिलों में काम करने वाले हजारों मजदूरों और उनके परिवारों ने बुधवार को आज़ाद मैदान पर भारी संख्या में प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि उन्हें मुंबई से बाहर शेलू या वांगणी नहीं, बल्कि मुंबई में ही घर दिया जाए। आंदोलनकारी मजदूरों ने जोरदार नारेबाज़ी की.
“नहीं वांगणी, नहीं शेलू, मुंबई में ही घर दो!”

इसे भी पढ़ें-

Mumbra local train accident 2025: मुंब्रा लोकल ट्रेन हादसा के लिए मानवीय कृति जिम्मेदार ! रिपोर्ट में सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई

Patna love triangle murder case: तीन प्रेम, एक हत्या: शादीशुदा महिला की कहानी ने हिला दिया बिहार, प्रेमी के ड्राइवर को उतारा मौत के घाट

इस मौके पर उद्धव ठाकरे के साथ युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे, सांसद अरविंद सावंत, विधायक सचिन अहिर, मनसे नेता बाला नांदगांवकर, राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
“मजदूरों की तीसरी पीढ़ी बेघर”
ठाकरे ने कहा कि बंद मिलों की कीमती जमीनें बिल्डरों और अदानी जैसे उद्योगपतियों को बेच दी गईं, लेकिन उन मिलों के मजदूरों की दूसरी-तीसरी पीढ़ी अब भी किराए के घरों में जी रही है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को भी मुंबई में ही घर मिलना चाहिए।
BMC : मुंबई के सरकारी अस्पतालों में एमआरआई-सीटी मशीनों की भारी कमी, विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार को लगाई फटकार, तत्काल कार्रवाई के आदेश
उद्धव  ठाकरे व शरद पवार की सरकार को दो टूक चेतावनी
शिवसेना प्रमुख ने कहा कि शिवसेना की स्थापना ही मजदूरों और आम मुंबईकरों के हक़ के लिए हुई थी। अगर सरकार ने अदानी की बजाय मजदूरों को प्राथमिकता नहीं दी, तो शिवसेना सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
विपक्ष की एकजुटता

आंदोलन में 14 से अधिक मजदूर संघटन शामिल हुए। नेताओं ने आरोप लगाया कि धारावी के पुनर्विकास के नाम पर वहां रहने वालों को ‘अयोग्य’ बताकर जबरन बाहर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह याद रखना चाहिए कि धारावी और मिलों की ज़मीन मजदूरों की मेहनत से बनी है, और उनका हक़ पहले है।

Advertisement

Related posts

Indigo 6E 2706 emergency landing news : कोच्चि से दिल्ली जा रहे इंडिगो विमान में बम की सूचना से मची अफरा-तफरी, नागपुर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग; जांच जारी

Deepak dubey

CRIME:शारीरिक संबंध के बाद पैसा मांगे जाने पर महिला को उतारी मौत के घाट आरोपी रिक्शा चालक गिरफ्तार

Deepak dubey

गर्मी में विद्यार्थियों के लिए न करें स्कूल अनिवार्य, शिक्षा निदेशक को आदेश, कल 42 डिग्री के ऊपर पहुंचा महाराष्ट्र का पारा

Deepak dubey

Leave a Comment