Joindia
इवेंटफिल्मी दुनियामुंबईसिटी

‘War 2’ first song ‘Aavan Jaavan’ released : ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री ने मचाई इंटरनेट पर धूम

hqdefault

जो इंडिया / मुंबई। यश राज फ़िल्म्स की बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ (Yash Raj Films’ much awaited action-thriller film ‘War 2’

Advertisement
) के पहले गाने ‘आवन जावन’ ने आज इंटरनेट पर आते ही तहलका मचा दिया है। इस ग्रूवी और रोमांटिक ट्रैक में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की शानदार केमिस्ट्री और कूल अंदाज़ ने दर्शकों के दिल जीत लिए हैं। सोशल मीडिया पर गाने के रिलीज होते ही लाखों व्यूज़ और प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

गाने का संगीत दिया है प्रीतम ने, खूबसूरत बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने और इसे अपनी मखमली आवाज़ में गाया है अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने। गाने की मेलोडी, बीट्स और विजुअल्स दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। यही वजह है कि ‘आवन जावन’ को सोशल मीडिया पर “नई जेनरेशन का रोमांटिक एंथम” कहा जा रहा है।

आयन मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘वॉर 2’ की टीम ने इस गाने को कियारा आडवाणी के जन्मदिन के खास मौके पर रिलीज कर इसे उनके फैंस के लिए एक खूबसूरत तोहफा बना दिया। इससे पहले ‘केसरिया’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट देने वाली टीम ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है।

गाने की सबसे बड़ी खासियत है ऋतिक और कियारा की सहज केमिस्ट्री, स्टाइलिश प्रेज़ेंस और रोमांटिक वाइब, जो हर उम्र के दर्शकों को आकर्षित कर रही है। यह गाना सिर्फ एक सॉन्ग नहीं, बल्कि एक विज़ुअल ट्रीट बन चुका है।

फिल्म ‘वॉर 2’ को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं और यह फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज होगी।

👉 गाना देखने के लिए क्लिक करें: आवन जावन – War 2 Song

यहाँ देखें गाना: https://youtu.be/enjkcCdAlXc

 

Advertisement

Related posts

छठ पर्व के शुभ अवसर पर भोजपुरी सुपरस्टार सुदीप पांडेय ने की दो फिल्मों की घोषणा

Deepak dubey

मैं वुहान लैब में काम किया है, कोरोना वहीं से लीक हुआ..”, अमेरिकी वैज्ञानिक का बड़ा विस्फोटक दावा

Deepak dubey

देर रात शिवसेना नेता संजय राउत गिरफ्तार

Deepak dubey

Leave a Comment