Joindia
मुंबईराजनीति

Uddhav Thackeray: मनपा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे का बड़ा ऐलान – “मतदाता सूची खंगालो, घुसपैठियों को रोकना होगा”

Shiv Sena UBT chief Uddhav Thackeray 1

42 लाख नए मतदाताओं पर उठे सवाल, घुसपैठियों की खोज का आदेश

Advertisement

जो इंडिया/मुंबई। आगामी महानगरपालिका चुनावों को देखते हुए शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे मतदाता सूचियों की बारीकी से जांच करें और वोट चोरी रोकें। ठाकरे ने कहा कि पिछले चुनाव में महाराष्ट्र में 42 लाख नए मतदाता जोड़े गए थे, जिनमें घुसपैठियों की आशंका है।

वे दहिसर स्थित शिवसेना शाखा दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा—

> “घर-घर जाकर मतदाता सूचियों की जांच करो। एक व्यक्ति का नाम केवल एक बार ही होना चाहिए। घुसपैठियों का पता लगाकर उन्हें मतदान करने मत दो। फिर देखना शिवसेना पर वोटों की बरसात होगी।”

ठाकरे ने शिवसैनिकों की एकजुटता की सराहना करते हुए कहा कि शिवसेना पर कई बार झटके देने की कोशिश हुई, लेकिन संगठन की मजबूत दीवार के सामने यह कभी घातक साबित नहीं हुआ।

उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आज खुद को शेर कहने वाले कई काली बिल्लियाँ रास्ते में आ रही हैं, लेकिन उन्हें रास्ते से हटाना शिवसैनिकों का ही काम है।

कार्यक्रम में शिवसेना नेता विनायक राऊत, विनोद घोसालकर, विलास पोटनीस सहित कई पदाधिकारी व बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

Navi Mumbai Official YouTube : राज्य में पहली बार नवी मुंबई पुलिस ने शुरू किया “साइबर सेफ नवी मुंबई ऑफिशियल” यूट्यूब चैनल, साइबर क्राइम पर लगेगा लगाम

Deepak dubey

World sleep day : विश्व नींद दिवस मनाने के लिए ड्यूरोफ्लेक्स बना भारत का सबसे स्लीपी पेज

Deepak dubey

मुर्दा हत्यारा जिंदा गिरफ्तार,  20 वर्षों से नाम बदलकर नालासोपारा मे बनाया था ठिकाना 

Deepak dubey

Leave a Comment