Joindia
मुंबईसिटीहेल्थ शिक्षा

India mouth cancer statistics: तंबाकू की लत बना रही भारत को मुंह के कैंसर की राजधानी!

oral cancer 7f8eec8add

जो इंडिया / मुंबई: भारत में तंबाकू और सुपारी (Tobacco and betel nut in India)

Advertisement
जैसी आदतें अब केवल नशा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपदा (National health emergency) बनती जा रही हैं। दुनिया भर में जितने भी मुंह के कैंसर के मामले सामने आते हैं, उनमें से हर तीसरा मरीज भारत से होता है, जो बेहद चिंताजनक संकेत है।

कड़वी सच्चाई:

हर साल भारत में 77,000 नए मामले, जिनमें से 52,000 लोगों की मौत

सर्वाइवल रेट केवल 50% — यानी हर दूसरा मरीज नहीं बच पाता

यह दर विकसित देशों के मुकाबले काफी कम है

कारण क्या हैं?

शहरी और ग्रामीण इलाकों में तंबाकू की खपत में इजाफा

सस्ती और आसानी से मिलने वाली सुपारी, गुटखा, खैनी और शराब

स्वास्थ्य जांच और जागरूकता की भारी कमी

खास चिंता की बात:

31 से 50 साल के लोग तेजी से इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं

तंबाकू सेवन करने वालों में मुंह का कैंसर होने का खतरा सामान्य से 6-7 गुना ज्यादा

पोषण की कमी और समय पर जांच न होना खतरा बढ़ाते हैं

चिकित्सकों की सलाह:

30 वर्ष की उम्र पार कर चुके सभी लोगों को स्क्रीनिंग करवाना चाहिए, खासकर जो तंबाकू का सेवन करते हैं

तंबाकू की कीमत सिर्फ पैसों में नहीं, ज़िंदगी में चुकानी पड़ती है

जीवनशैली में बदलाव और शुरुआती जांच ही बचाव का सबसे मजबूत तरीका है

Advertisement

Related posts

सोशल मीडिया पर उपमुख्यमंत्री फड़णवीस को जान से मारने की धमकी, सांताक्रूज पुलिस में मामला दर्ज

Deepak dubey

हमारी कुछ कलाकृतियां बेच दी गईं, लेकिन नई कलाकृतियां तैयार करने का साहस

Deepak dubey

BJP district president appointment: भाजपा में जिलाध्यक्ष पद को लेकर घमासान, 22 जिलों में नियुक्ति अटकी गुटबाजी और नाराजगी बनी बड़ी चुनौती, मुंबई में ‘भइया’ नेताओं को नहीं मिला स्थान

Deepak dubey

Leave a Comment