Joindia
Uncategorizedमुंबईराजनीति

Sharad Pawar: विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार को याद आए चाचा

Jo India , Ajit Pawar remembered his uncle Sharad pawar
Advertisement

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ( Dy. CM Ajit pawar) कब महायुति छोड़ देंगे यह कहना मुश्किल है। ऐसा राजनीतिज्ञों की ओर से बार बार इशारा किया जा रहा है। उधर अजित पवार को भी रह रह कर अपने चाचा शरद पवार (Sharad Pawar)  की याद आ रही है। एक सभा मे तो उन्होंने खुले तौर पर कहा कि चाचा की छाया में चुनाव लड़ना अलग बात थी। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि बंटवारे के बाद अपने चाचा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार की छाया से दूर राकांपा की कमान संभालना एक बड़ी जिम्मेदारी है। उनके इस बयान को लेकर अलग अलग कयास लगाए जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि बहन सुओरिया के खिलाफ प्रत्यासी देना गालत फैसला था।

Advertisement

समृद्धि पर दुर्घटनाग्रस्तों के लिए ‘एयरलिफ्ट’, एमएसआरडीसी बनाएगा छह हेलीपैड

पुणे की एक सभा ने उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी चल रही है और सत्ताधारी महायुति गठबंधन के सहयोगियों राकांपा , शिंदे गुट और भाजपा के बीच सीट बंटवारे की बातचीत सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है। महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों पर अजित पवार ने कहा कि यह तय करना चुनाव आयोग का काम है।

गौरतलब है कि अजित पवार और उनके करीबी कुछ विधायकों ने पिछले साल जुलाई में शरद पवार की पार्टी से नाता तोड़कर भाजपा-शिंदे गुट के गठबंधन में नाता जोड़ लिया था। बाद में पार्टी का नाम राकांपा और चुनाव चिन्ह भी अजित पवार ने अपने कब्जे में कर लिया। शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी का हिस्सा है। महाविकास अघाड़ी में शरद पवार की राकांपा के अलावा कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) भी शामिल हैं।

Unoin budget में मुंबई व महाराष्ट्र के हाथ खाली धोखा, मुंबईकरों में दिखी नाराजगी

आगामी राज्य चुनावों के लिए सीट बंटवारे के बारे में बोलते हुए अजित पवार ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस से दो-तीन बार बात की है और सकारात्मक तरीके से बातचीत आगे बढ़ रही है। महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों पर अजित पवार ने कहा कि यह तय करना चुनाव आयोग का काम है।
अजित पवार ने शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण के लिए मराठा समुदाय की मांग पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक की वकालत की।

बिना पाठ्य सामग्री के मनपा स्कूल के छात्र पढ़ाई करने को मजबूर !, 50 हजार छात्रों को है इंतजार

 

Advertisement

Related posts

Mumbai pune express highway: मुंबई-पुणे है अनुशासनहीन हाईवे!, नियम तोड़ने पर 41 हजार वाहन चालकों पर कार्रवाई परिवहन विभाग को 7 करोड़ 22 लाख की कमाई

Deepak dubey

Farmar’s protest: किसानों के मुद्दे पर सरकार द्वारा बैठक रद्द करने से किसान आक्रोशित

Neha Singh

इंदौर में कार से मिला 3.72 करोड़ का सोना, मुंबई का व्‍यापरी गिरफ्तार

Deepak dubey

Leave a Comment