जो इंडिया / नई दिल्ली: इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी (IPC) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए वरिष्ठ पत्रकार अमित द्विवेदी (Senior journalist Amit Dwivedi) को प्रोग्राम एंड प्लानिंग कमेटी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। IPC के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा घोषित की गई इस नियुक्ति को पत्रकारिता में द्विवेदी की लंबी और सराहनीय यात्रा का सम्मान माना जा रहा है।
मीडिया जगत में एक प्रभावशाली पहचान रखने वाले अमित द्विवेदी निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। IPC में उनकी नई भूमिका में, वे संगठन की रणनीतिक दिशा तय करने, नीतियों को लागू करने और भविष्य की कार्ययोजनाओं को सुदृढ़ रूप देने का कार्य करेंगे।
IPC के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विश्वास जताया है कि द्विवेदी का नेतृत्व संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने में सक्षम होगा। इस अवसर पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित द्विवेदी ने कहा, “यह जिम्मेदारी मेरे लिए गर्व का विषय है और मैं पूरी निष्ठा से IPC के उद्देश्यों को साकार करने का प्रयास करूंगा।”