Joindia
क्राइममुंबईसिटी

Jyoti Malhotra spy arrest: मुंबई में महिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर, पाकिस्तान के नए साइबर-जासूसी मॉडल का खुलासा

jyoti malhotra google search

जो इंडिया / मुंबई :

Advertisement
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भारत में जासूसी नेटवर्क फैलाने की नई साजिश का खुलासा होने के बाद केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। खासतौर पर मुंबई की महिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स पर बारीकी से निगरानी रखी जा रही है, जो सैन्य और औद्योगिक दृष्टि से अति-संवेदनशील क्षेत्र है।

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद सामने आया है कि पाकिस्तान अब “हनी ट्रैप” के पारंपरिक तरीके से आगे बढ़कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय महिला कंटेंट क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स को निशाना बना रहा है। खुफिया एजेंसियों ने यह भी पाया है कि इन अकाउंट्स के जरिए विदेश से संपर्क बनाए जा रहे हैं और संवेदनशील क्षेत्रों में शूट किए गए वीडियो का विश्लेषण किया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, मुंबई में सक्रिय कुछ महिला इंफ्लुएंसर्स के सोशल मीडिया प्रोफाइल्स की जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे किसी विदेशी एजेंडे का हिस्सा तो नहीं। इस जांच के दायरे में उनके फॉलोअर्स, वीडियो लोकेशन, और ब्रांड कोलैबोरेशन जैसे पहलुओं को शामिल किया गया है।

इससे पहले माधुरी गुप्ता, रंजीत के के, और नरेंद्र कुमार जैसे मामले यह साफ कर चुके हैं कि दुश्मन देश महिलाओं और सोशल मीडिया का मिश्रण कर आधुनिक जासूसी के नए आयाम बना रहा है।

सरकारी एजेंसियां अब इस डिजिटल मोर्चे पर सतर्क होकर साइबर निगरानी और प्रशिक्षण अभियान तेज कर रही हैं।

 

 

 

Advertisement

Related posts

मैट्रिमोनी डॉट कॉम ने एलजीबीटीक्यूआईए+ समुदाय के लिए रेनबोलव मैचमेकिंग ऐप लॉन्च किया ताकि उन्हें एक सार्थक संबंध खोजने में मदद मिल सके

Deepak dubey

Saugat-e-Modi scheme: ईद पर ‘सौगात-ए-मोदी’ किट से सियासी घमासान प्रकाश आंबेडकर बोले – वोट की खातिर मुसलमानों को लुभाने की चाल

Deepak dubey

Pamban Bridge inaugration 2025 : नई रफ्तार से दौड़ेगी आस्था की ट्रेन: देश का पहला वर्टिकल-लिफ्ट पंबन ब्रिज हुआ शुरू

Deepak dubey

Leave a Comment