जो इंडिया / मुंबई :
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद सामने आया है कि पाकिस्तान अब “हनी ट्रैप” के पारंपरिक तरीके से आगे बढ़कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय महिला कंटेंट क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स को निशाना बना रहा है। खुफिया एजेंसियों ने यह भी पाया है कि इन अकाउंट्स के जरिए विदेश से संपर्क बनाए जा रहे हैं और संवेदनशील क्षेत्रों में शूट किए गए वीडियो का विश्लेषण किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, मुंबई में सक्रिय कुछ महिला इंफ्लुएंसर्स के सोशल मीडिया प्रोफाइल्स की जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे किसी विदेशी एजेंडे का हिस्सा तो नहीं। इस जांच के दायरे में उनके फॉलोअर्स, वीडियो लोकेशन, और ब्रांड कोलैबोरेशन जैसे पहलुओं को शामिल किया गया है।
इससे पहले माधुरी गुप्ता, रंजीत के के, और नरेंद्र कुमार जैसे मामले यह साफ कर चुके हैं कि दुश्मन देश महिलाओं और सोशल मीडिया का मिश्रण कर आधुनिक जासूसी के नए आयाम बना रहा है।
सरकारी एजेंसियां अब इस डिजिटल मोर्चे पर सतर्क होकर साइबर निगरानी और प्रशिक्षण अभियान तेज कर रही हैं।