Joindia
क्राइमफिल्मी दुनियामुंबई

Saif ali khan: सैफ पर हमला करने वाला खतरनाक आरोपी विजय दास बांग्लादेशी ? पुलिस की जांच में सच आया सामने

Advertisement

Joindia मुंबई: करीब तीन दिन की तलाशी के बाद मुंबई पुलिस ( mumbai police) ने अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। विजय दास नाम के इस आरोपी ठाणे के एक बार में क्लीनर का काम करता था। दास कथित तौर पर चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था, लेकिन जब उसका विरोध किया गया तो उसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार दास पश्चिम बंगाल का नहीं बल्कि बंगलादेशी नागरिक बताया जा रहा है। पुलिस के पास उसका कोई प्रमाण पत्र नहीं मिला है। सूत्रों का दावा है कि दास बांग्लादेशी है।

Advertisement

बतादें बांद्रा वेस्ट इलाके (Bandra West area) में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ( saif ali khan) और उनकी पत्नी करीना कपूर (wife kareena kapoor) के घर में गुरुवार तड़के करीब 2:30 बजे चोरी की बड़ी घटना हुई थी। इस चोरी की घटना में सैफ के ऊपर लगभग चोर ने चाकू से 6 हमले किये गए थे। उनके पीठ में चाकू का 2 इंच हिस्सा टूट गया था।

घायल सैफ को ऑटों के जरिये लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें गम्भीर चोटें आई हैं। सर्जरी कर पहले चाकू का टूटा हुआ हिस्सा निकलाय गया। फिर उनकी सर्जरी की गई।

मुंबई अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में मुंबई पुलिस के जोन9 के DCP दीक्षित गेडाम ने कहा 16 जनवरी को रात 2 बजे अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर पर हमला हुआ बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है। आरोपी चोरी के इरादे से घर में घुसा थाआरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी। दूसरा आरोपी भी छत्तीसगढ़ से कनेक्टेड था, करीब तीन दिन की तलाशी के बाद मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले मुख्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। विजय दास ठाणे के एक बार में क्लीनर का काम करता था।

बतादें घटना के तुरंत बाद मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। चोरों ने घर से क्या सामान चुराया, इसकी जानकारी जुटाई फिर उन्हें टर्स किया। पुलिस सुरक्षा के दृष्टिकोण से आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला और संदिग्धों की तलाश कर ली है।

Advertisement

Related posts

बीएमसी कचरे की दुर्गंध से कराएगी मुक्ति

Deepak dubey

चंद सेकंड की दूरी पर खड़ी थी मौत: रेलवे क्रॉसिंग पर बंद बैरियर को तोड़ चलती ट्रेन के करीब पहुंचा ट्रक, कैमरे में कैद हुई दुर्घटना

cradmin

संजय दत्त-रवीना टंडन ने जयपुर में देखे लेपर्ड: संजू- बोले जयपुर वाले खुशकिस्मत, उनके पास झालाना जैसा जंगल; खुली जिप्सी में जमकर की फोटोग्राफी

cradmin

Leave a Comment