Joindia
मुंबईशिक्षासिटी

BJ Medical College ragging case: पुणे: बी.जे. मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला तूल पकड़ा, तीन डॉक्टर निलंबित, एचओडी और डिप्टी डीन पद से हटाए गए

Pune India August 03 2020 A view of B J Medi 1746040451121

जो इंडिया / मुंबई: पुणे के प्रतिष्ठित बी.जे. मेडिकल कॉलेज    (Pune’s prestigious B.J. Medical College) में रैगिंग के एक गंभीर मामले ने हलचल मचा दी है। कॉलेज के ऑर्थोपेडिक्स विभाग में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ मानसिक प्रताड़ना की शिकायत के बाद, तीन वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है।

Advertisement

कॉलेज प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए ऑर्थोपेडिक्स विभागाध्यक्ष डॉ. गिरीश बारटक्के को उनके पद से हटा दिया है। इतना ही नहीं, डॉ. बारटक्के को डिप्टी डीन के पद से भी मुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह डॉ. श्रीनिवास शिंत्रे को नया विभागाध्यक्ष और डॉ. राजेश कार्यकर्ते को नया डिप्टी डीन नियुक्त किया गया है।

यह कार्रवाई एंटी-रैगिंग कमेटी की प्राथमिक जांच के बाद की गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। सात दिनों में इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी।

कॉलेज के डीन डॉ. एकनाथ पवार ने जानकारी दी कि शिकायत एक छात्र की मां द्वारा की गई थी, जिसमें कहा गया था कि पिछले 8–10 दिनों से रैगिंग चल रही थी। उन्होंने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और अंतिम रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत की जाएगी।

Advertisement

Related posts

Kharghar-Turbhe Link Road: खारघर-तुर्भे लिंक रोड के कार्य को मिली गति, तीन साल में पूरा करने की कोशिश

Deepak dubey

ठाणे में निर्भया कांड, पहले किए सामूहिक बलात्कार, फिर प्राइवेट पार्ट में डाल दिए बेलन, पीड़िता के पति को भी वीडियो कॉल पर दिखाया दृश्य, मनपा कर्मचारी बनकर पहुंचे थे घर, 12 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर

Deepak dubey

Stone pelting on AC local: एसी लोकल पर पथराव , 5 से 6 खिड़कियां टूटी ,जांच मे जुटी पुलिस 

Deepak dubey

Leave a Comment