ठाणे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi)ने आज ठाणे और मुंबई क्षेत्र में 33,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में ठाणे इंटिग्रल रिंग मेट्रो, नवी मुंबई विमानतल प्रभाव क्षेत्र (NAINA), छेड़ा नगर से आनंद नगर तक उन्नत ईस्टर्न फ्री-वे और ठाणे महानगरपालिका की नई इमारत शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने कुलाबा-वांद्रे-सीप्ज़ मेट्रो के पहले चरण का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से मुंबई और ठाणे की आधुनिक पहचान बनेगी और क्षेत्र का तेज़ी से विकास होगा।
इस दौरान “मुख्यमंत्री-माझी लाडकी बहिण” योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली आर्थिक सहायता की भी सराहना की गई। प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना के माध्यम से अब तक 1.96 करोड़ महिलाओं को लाभ मिला है।
कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।