जो इंडिया / मुंबई। गोरेगांव (पश्चिम) स्थित केशव गोरे स्मारक ट्रस्ट सभागार (Keshav Gore Memorial Trust Auditorium, Goregaon,West
यह आयोजन नीलम पब्लिकेशन और साहित्यनामा पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की संकल्पना और संयोजन साहित्यनामा पत्रिका के संपादक डॉ. दिनेश वर्मा ने किया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सागर त्रिपाठी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध चिंतक डॉ. कृपाशंकर मिश्रा उपस्थित रहे। मंच संचालन रामसिंह ने किया।
कवि सम्मेलन में माँ को समर्पित कविताओं से श्रोताओं की आँखें कई बार नम हो गईं। कवियों ने अपनी कलम से माँ के अस्तित्व, संघर्ष, प्रेम और समाज के निर्माण में उसकी भूमिका को बेहद भावुक और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
मंच पर जिन कवियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं, उनमें मार्कण्डेय त्रिपाठी, डॉ. दिनेश वर्मा, कुसुम तिवारी ‘झल्ली’, किरण मिश्रा, लक्ष्मी यादव, नीतू पाण्डेय ‘क्रांति’, किरण तिवारी, पल्लवी रानी, अर्चना वर्मा सिंह, नंदन मिश्रा, सत्यानंद त्रिपाठी, हीरालाल यादव, ऋषितु भार्गवथी, रवि यादव, जवाहरलाल निरझर, ज़ाकिर हुसैन ‘रहबर’, हरिशंन्द्र सिंह ‘सत्यवादी’, सत्यवती मोर्य और संदीप यादव शामिल थे।
आयोजन के अंत में आयोजकों की ओर से सभी अतिथि कवियों को स्मृति-चिह्न और सम्मान पत्र प्रदान कर कृतज्ञता व्यक्त की गई। उपस्थित श्रोताओं ने इस आयोजन को अद्भुत और भावनाओं से भरा बताते हुए आयोजन समिति की सराहना की।