Joindia
नवीमुंबईहेल्थ शिक्षा

Panvel school controversy: पनवेल स्कूल में गंदगी का सबक: छात्राओं से बाथरूम में धुलवाई गई थालियां, वीडियो वायरल, 3 निलंबित

IMG 20250712 WA0041

जो इंडिया / पनवेल।पनवेल महानगरपालिका (मनपा) के धाकटे खांदा स्थित स्कूल (Panvel school controversy) क्रमांक 6 (Dhakate Khanda of Panvel Municipal Corporation (PMC) में शुक्रवार को एक शर्मनाक घटना उजागर हुई, जिसने पूरे शहर को झकझोर दिया। स्कूल की छात्राओं से मिड-डे मील खाने के बाद बाथरूम के नल पर थालियां धुलवाई जा रही थीं। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते ही मनपा प्रशासन हरकत में आ गया और दोषियों पर कार्रवाई शुरू की।

Advertisement

वीडियो में छात्राएं गंदे टॉयलेट में अपनी थालियां धोती नजर आ रही हैं। बच्चों के स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी इस गंभीर लापरवाही को लेकर अभिभावकों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

Panvel school controversy का कैसे हुआ खुलासा?

स्कूल में मिड-डे मील वितरण के लिए मनपा ने दो महिला सहायिकाएं नियुक्त की थीं। नियम के मुताबिक बच्चों को स्वच्छ माहौल में भोजन परोसा जाना चाहिए और बर्तन सहायिकाओं द्वारा साफ किए जाने चाहिए। लेकिन स्कूल प्रशासन और सहायिकाओं की लापरवाही के चलते यह जिम्मेदारी छात्राओं पर डाल दी गई।

जब यह वीडियो वायरल हुआ, तो नाराज अभिभावक स्कूल और मनपा दफ्तर पहुंच गए। उनका कहना था कि बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार न केवल अस्वीकार्य है बल्कि उनकी गरिमा के खिलाफ भी है।

विडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-https://x.com/JaiMaharashtraN/status/1943664406392639767?t=p4oX2-ACyAG9VHX4OP01Kg&s=19

तत्काल कार्रवाई

मनपा प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए स्कूल के मुख्याध्यापक और मिड-डे मील के लिए जिम्मेदार दोनों महिला सहायिकाओं को तत्काल निलंबित कर दिया। साथ ही, शिक्षण अधिकारी रमेश चव्हाण को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है।

Panvel school controversy से भविष्य के लिए आश्वासन

मनपा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा —
“छात्राओं से बाथरूम में थालियां धुलवाना शर्मनाक और अस्वीकार्य है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है और अन्य स्कूलों में भी जांच की जाएगी ताकि ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।”

मनपा ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में स्कूलों में मिड-डे मील की गुणवत्ता, स्वच्छता और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा।

Panvel school controversy पर अभिभावकों का अल्टीमेटम

अभिभावकों ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। शहर के सामाजिक संगठनों ने भी प्रशासन से बच्चों के स्वास्थ्य और सम्मान को प्राथमिकता देने की मांग की है।

जोइंडिया के इन रोचक खबरों को भी पढ़ें –

1 Navi Mumbai Airport first flight : नवी मुंबई एयरपोर्ट से सितंबर में पहली उड़ान, दुनिया की सबसे तेज बैगेज क्लेम प्रणाली तैयार

2 Operation Sindoor : दो चुटकी सिंदूर पर राजनीति: पाकिस्तान पर ढीले हाथ, शहीदों के नाम पर सियासी सौदा?

3 BMC : मुंबई के सरकारी अस्पतालों में एमआरआई-सीटी मशीनों की भारी कमी, विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार को लगाई फटकार, तत्काल कार्रवाई के आदेश

 

https://thetimesofmumbai.com/the-cost-of-sleep-deprivation-why-it-matters-for-your-complethttps://thetimesofmumbai.com/the-cost-of-sleep-deprivation-why-it-matters-for-your-complete-health/

 

Advertisement

Related posts

MUMBAI: शरद पवार को नहीं है अजित पवार पर भरोसा, धमकियों से मिला था विरोधी पक्ष नेता का पद- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

Deepak dubey

नवनिर्मित दीघा गांव रेलवे स्टेशन रेल यात्रियों के लिए खोला जाए ,सांसद राजन विचारे का रेल राज्य मंत्री को दी निवेदन

Deepak dubey

महाराष्ट्र में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई: IOC के तीन बड़े अधिकारी 1-1 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, ओनरशिप ट्रांसफर करने के नाम पर मांगी थी घूस

cradmin

Leave a Comment