जो इंडिया / नई दिल्ली / मुंबई:
Advertisement
मुख्य बातें:
प्रोस्टेट और टेस्टिकुलर कैंसर के मामलों में भी वृद्धि।
जागरूकता की कमी और संकोच के चलते मरीज देर से इलाज के लिए आते हैं।
टाटा मेमोरियल ने इस स्थिति से निपटने के लिए ‘मेनकैन’ पहल शुरू की है।
प्रसिद्ध गायक शान बने ब्रांड एंबेसडर।
विशेषज्ञों के अनुसार, अगर इन कैंसरों का प्रारंभिक चरण में पता लगाया जाए, तो इलाज की संभावना 80-90% तक रहती है। मगर एडवांस स्टेज में यह घटकर 30-40% रह जाती है। अब जरूरत है खुलकर बात करने, नियमित जांच कराने, और समाज में जागरूकता बढ़ाने की।
Advertisement