जो इंडिया / मुंबई : मुंबई विश्वविद्यालय (Mumbai University) ने 17 साल बाद अपने पाठ्यक्रमों की फीस में इज़ाफा कर दिया है, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बजट पर सीधा असर पड़ने वाला है। शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से लागू होने वाली नई फीस संरचना के अनुसार, परंपरागत कोर्सों से लेकर पेशेवर डिग्रियों तक लगभग सभी पाठ्यक्रम महंगे हो गए हैं।
बीए, बीकॉम और बीएससी (BA, BCom and BSc) जैसे पारंपरिक कोर्सों की फीस में मामूली बढ़ोतरी की गई है, लेकिन बीएमएस और बैफ जैसे मैनेजमेंट व फाइनेंस कोर्स अब काफी महंगे हो गए हैं। बीएमएस की फीस जहां पहले ₹12,030 थी, अब वह ₹20,451 हो गई है, जबकि बैफ की फीस ₹12,430 से बढ़कर ₹20,251 हो गई है।
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय कई वर्षों से लंबित था। कॉलेजों को पाठ्यक्रम संचालन में दिक्कतें आ रही थीं क्योंकि फीस पिछले 17 वर्षों से स्थिर थी, जबकि खर्चे लगातार बढ़ते जा रहे थे। विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि अंतरराष्ट्रीय छात्रों से पांच गुना शुल्क लिया जाएगा।
हालांकि अभी तक इस बढ़ोतरी के खिलाफ किसी प्रकार का विरोध सामने नहीं आया है, लेकिन कॉलेजों ने इस कदम को आवश्यक बताया है। उनका कहना है कि सरकारी अनुदान सीमित है और कॉलेजों को स्ववित्तपोषित शिक्षकों से काम चलाना पड़ता है।