Joindia
क्राइममुंबई

बाबा सिद्दीकी की हत्या से फिर दहल उठी मुंबई, मलाड में एमएनएस कार्यकर्ता की हत्या

delhi double murder 1

मुंबई। जहां एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी(NCP leader Baba Siddiqui)की हत्या की घटना ताजा है, वहीं शहर में राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले एक और व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। मुंबई के मलाड ईस्ट में एक एमएनएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. मनसे का पुलिस जांच पर सवालिया निशान? पर ध्यान दिया जा रहा है।

Advertisement

बाबा सिद्दीकी के लिए अलग न्याय और मनसे कार्यकर्ता के लिए अलग न्याय क्यों? ऐसा सवाल मनसे की ओर से उठाया जा रहा है. अधिक जानकारी के मुताबिक, मुंबई के मलाड ईस्ट के डिंडोशी इलाके में एक एमएनएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. कहा गया कि मनसे कार्यकर्ता की हत्या एक रिक्शा चालक और स्थानीय फेरीवालों ने की थी. एमएनएस कार्यकर्ता आकाश मेन 27 साल के हैं.

मेन कल शाम दशहरे के मौके पर नई कार खरीदने के लिए मलाड स्टेशन गए थे। उस समय मलाड पूर्व में स्टेशन के पास एक रिक्शा चालक द्वारा काटे जाने के बाद मनसे कार्यकर्ता और रिक्शा चालक के बीच विवाद शुरू हो गया. मलाड स्टेशन पर मौजूद रिक्शा चालक के दोस्त फेरीवालों ने भीड़ इकट्ठा कर ली और दस से बारह लोगों ने मनसे कार्यकर्ता पर हमला कर दिया.

रिक्शा चालकों और फेरीवालों के इस हमले में एक मनसे कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें इलाज के लिए पास के ट्रामा केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन रात 12 बजे मनसे कार्यकर्ता की मौत हो गई। इस हमले के संबंध में दिंडोशी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

मनसे ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि जिस तरह से पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. उसी तरह मनसे कार्यकर्ता पर हमले के मामले की भी पुलिस को तेजी से जांच करनी चाहिए.

Advertisement

Related posts

Bollywood: अक्षय कुमार फुकरे के डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा और प्रोड्यूसर महावीर जैन के साथ मिलकर काम करेंगे!

Deepak dubey

Corona and Influenza crisis on eight states: डरा रहा कोरोना, दुश्वार हुआ जीना, महाराष्ट्र सहित आठ राज्यों पर संकट, हिंदुस्थान में कल मिले 1300 मामले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क

Deepak dubey

New education policy implemented from June 2023: राज्य में इसी साल से लागू होगी, नई शिक्षा नीति! मराठी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

Deepak dubey

Leave a Comment