मुंबई। नवी मुंबई के कलंबोली में एक महिला की गर्भपात के दौरान मौत हो है जिसके बाद प्रेमी ने महिला के शव के साथ उसके जिंदा दो बच्चो को इंद्राणी नदी में फेंके जाने का मामला सामने आया है। इस एक दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा 18 दिन बाद हुआ है। इस मामले में अब पुलिस ने प्रेमी और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जब की एक महिला एजेंट ,अस्पताल के डॉक्टर ,नर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रेमी का विवाहित महिला से अवैध संबंध था ।जिसमे वह गर्भवती हो गई थी । इसके लिए गर्भपात कराने कलंबोली आई थी।
पुलिस ने 25 वर्षीय विवाहित महिला उसके पांच वर्षीय बेटे और दो वर्षीय बेटे की हत्या कर दी गई। इस हत्या के आरोप मे गजेंद्र जगन्नाथ दगडखैर (37), रविकांत भानुदास गायकवाड (40) को गिरफ्तार किया है। अवैध संबंध से गर्भवती हुई महिला का गर्भपात कराने के लिए आरोपी उसे कलंबोली के अस्पताल ले गया था। लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई| इसके बाद उसके प्रेमी और उसके दोस्त ने महिला के शव को नदी में फेंक दिया। यह सारी घटना उसके बच्चों ने अपनी आंखों के सामने देखी और चिल्लाने लगे|इसके बाद आरोपी प्रेमी और उसके दोस्त ने दोनों बच्चों को उसी बहती पानी में फेंक दिया| महिला का प्रेमी 6 जुलाई को गर्भवती महिला और उसके दो बच्चों को कलंबोली ले गया। वहां के एक निजी अस्पताल में प्रेमिका का गर्भपात कराया। लेकिन डॉक्टर की लापरवाही के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। आरोपी गजेंद्र और उसके दोस्तों ने शव को मावल लाकर इंद्रायणी नदी के बहते पानी में फेंक दिया| सारी घटना उसके दोनों बच्चों ने देखी। घटना के बाद, दो महान लड़के टूट गए। इसके बाद आरोपियों ने बच्चों को भी पानी की धारा में फेंक दिया|मृत महिला के घर नहीं लौटने पर उसके परिवार ने तलेगांव एमआईडीसी पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में जांच करते समय पुलिस को पता चला कि महिला की अपने प्रेमी और उसके दोस्त से फोन पर लगातार बातचीत होती थी इसके बाद तलेगांव एमआईडीसी पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की।उस वक्त आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया।