Joindia
मुंबईसिटी

Maharashtra heatwave 2025: अप्रैल की तपती लू से महाराष्ट्र बेहाल: 11 दिन में 34 लोग हीटवेव का शिकार स्वास्थ्य विभाग ने दी सावधानी बरतने की सलाह, मुंबई अब तक सुरक्षित

Heat Wave img 1024x576 1

जो इंडिया / मुंबई: 

Advertisement
महाराष्ट्र में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही भीषण गर्मी और लू ने दस्तक दे दी है। बीते 11 दिनों में राज्य भर में लू के 34 मरीज सामने आ चुके हैं। सबसे अधिक प्रभावित जिले बुलढाणा, गढ़चिरौली, नागपुर और परभणी हैं। मार्च के मुकाबले अप्रैल में मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि नागरिक दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बाहर न निकलें। टोपी, गॉगल और पानी की बोतल साथ रखें और हल्के व ढीले कपड़े पहनें। मुंबई में अब तक लू का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

डॉ. कैलास बाविस्कर ने बताया कि पालतू जानवरों को भी छाया में रखें और घर को ठंडा बनाए रखने के उपाय करें। साथ ही गहरे रंग के कपड़े, चाय-कॉफी, और बासी भोजन से परहेज करने की सलाह दी गई है।

Advertisement

Related posts

संकट में मुंबई का मैनेजमेंट गुरु, वर्क फॉर्म होम से कम हुए डब्बे वाले, 5 हजार डब्बे वालों में से बचे केवल डेढ़ हजार

Deepak dubey

Uddhav Thackeray against Adani : “अदानी के लिए नहीं, मिल मजदूरों के लिए धारावी में चाहिए घर!” उद्धव ठाकरे का एलान, कहा- सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे

Deepak dubey

MUMBAI ENTRY POINT: टोल का झोल 2027 तक रहेगा जारी! कोस्टल रोड पर भी टोल का विचार, ५५ पुलों के निर्माण खर्च का तिगुना वसूली

Deepak dubey

Leave a Comment