Joindia
मुंबईराजनीति

Maharashtra Honeytrap Case : हनीट्रैप में उलझी महाराष्ट्र की नौकरशाही और सत्ता का सच उजागर होगा? विधानसभा में गूंजी गंभीर चिंताएं

NanaPatole 4col

जो इंडिया / मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति और प्रशासन  (Politics and administration of Maharashtra Maharashtra Honeytrap Case

Advertisement
) के गलियारों में इन दिनों हनीट्रैप का जिन्न सिर चढ़कर बोल रहा है। राज्य के करीब 72 वरिष्ठ अधिकारी, कुछ मंत्री और अन्य जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग हनीट्रैप के जाल में फंसे होने की खबरों ने सरकार की नींद उड़ा दी है। इस गंभीर प्रकरण की गूंज अब विधानसभा तक पहुंच चुकी है।

मंगलवार को कांग्रेस विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले (Congress MLA and former Assembly Speaker Nana Patole) ने यह मुद्दा विधानसभा में उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि हनीट्रैप के जरिए राज्य के गोपनीय दस्तावेज और संवेदनशील सूचनाएं समाजविरोधी और आपराधिक तत्वों तक पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस पूरे मामले की जानकारी लेकर सदन में रखी जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

नाना पटोले ने सदन में कहा – “महाराष्ट्र जैसे बड़े और संवेदनशील राज्य में अगर गोपनीय दस्तावेज लीक हो रहे हैं और सत्ता व प्रशासन के जिम्मेदार लोग इसमें संलिप्त हैं, तो यह न सिर्फ कानून-व्यवस्था के लिए खतरनाक है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है। जनता को भरोसा दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है।”

इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान यह भी कहा गया कि राज्य के कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, विभागीय प्रमुख और मंत्रियों के नाम इस प्रकरण में आ रहे हैं। हालांकि, किसी का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार को निर्देश दिया कि वह जल्द से जल्द इस पूरे मामले की जांच कर विधानसभा के पटल पर जानकारी पेश करे।

सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में मीडिया में इस मामले को लेकर लगातार रिपोर्टें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि कुछ प्रभावशाली लोगों को जाल में फंसाकर उनसे गोपनीय जानकारी और दस्तावेज हासिल किए गए और इसका दुरुपयोग हो रहा है। इस पूरे नेटवर्क के पीछे एक संगठित गिरोह के होने की आशंका भी जताई जा रही है।

अब यह देखना होगा कि सरकार इस मामले में कितनी तेजी से कदम उठाती है और क्या सचमुच दोषियों को सजा दिलाई जा सकेगी। फिलहाल पूरे राज्य की नजरें सरकार की जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं।

यहां जोइंडिया की रोचक खबरे भी पढ़ें:-

1) Maharashtra Assembly fight: महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में शर्मनाक घटना: राजनीतिक टकराव ने लिया हिंसक रूप, विधायक आपस में भिड़े

2) Navi Mumbai Airport first flight : नवी मुंबई एयरपोर्ट से सितंबर में पहली उड़ान, दुनिया की सबसे तेज बैगेज क्लेम प्रणाली तैयार

3) Gaiole : ‘जेल’ शब्द कहां से आया, क्या आप जानते हैं?

 

Advertisement

Related posts

CRIME: वडाला में महिला की हत्या; धड़ और पैर काट कर थैले में भर दिये गये; फिर उसमें आग लगा दो और…

Deepak dubey

CIDCO : नैना क्षेत्र में मेट्रो चलाने की तैयारी, सिडको ने योजना पर शुरू किया काम, पनवेल ओर उलवे के नागरिकों को होगा मेट्रो का लाभ

Deepak dubey

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का सड़क हादसे में निधन, मुंबई से सटे पालघर में हुआ हादसा

Deepak dubey

Leave a Comment