Joindia
मुंबईसिटीहेल्थ शिक्षा

Looting hospitals : भगवान नहीं हत्यारे निकले फोर्टिज के डॉक्टर, स्वस्थ वृद्धा को बीमार बनाकर मार डाला, लूट लिए 53 लाख

IMG 20250517 WA0051

जो इंडिया / मुंबई : Looting hospitals, अस्पताल में ठगी के शिकार अभिनव वर्मा की माँ ,जो सिर्फ 50 बरस की थीं, पेट में दर्द उठा ,नज़दीक ही फोर्टिस अस्पताल बनेरघट्टा, बंगलौर है ! डा कनिराज ने माँ को देखा और अल्ट्रा साउंड कराने को कहा ! फोर्टिस में ही अल्ट्रा साउंड हुआ और डा कनिराज ने बताया कि गाल ब्लैडर में पथरी है ! एक छोटा सा ऑपरेशन होगा,माँ स्वस्थ हो जाएंगी !

Advertisement

अभिनव माँ को घर लेकर आ गए और पेन-किलर के उपयोग से दर्द खत्म भी हो गया ! कुछ दिन बाद अभिनव वर्मा को फोर्टिस से फोन कर डा कनिराज ने हिदायत दी कि यूँ पथरी का गाल ब्लैडर में रहना खतरनाक होगा, अतः अभिनव को अपनी माँ का ऑपरेशन तुरंत करा लेना ज़रूरी है !

मां को लेकर फोर्टिस बंगलौर लेकर पहुचे थे अभिनव

अभिनव जब अपनी माँ को फोर्टिस बंगलौर लेकर पहुचे तो एक दूसरे डॉक्टर मोहम्मद शब्बीर अहमद ने अटेंड किया, जो एंडोस्कोपी के एक्सपर्ट थे, उन्होंने बताया कि एहतियात के लिए ERCP करा ली जाय डा० अहमद को पैंक्रियास कैंसर का .05 प्रतिशत शक था ! अभिनव मजबूर थे, डॉक्टर भगवान होता है, झूठ तो नहीं बोलेगा, सो पैंक्रियास और गाल ब्लैडर की बायोप्सी की गई !!

सारे ब्लड रिपोर्ट पूरी तरह नार्मल थे !

रिपोर्ट नेगेटिव आई मगर बॉयोप्सी और एंडोस्कोपी की प्रक्रिया के बाद माँ को भयंकर दर्द शुरू हो गया। गाल ब्लैडर के ऑपरेशन को छोड़, माँ को पेट दर्द और इंटर्नल ब्लीडिंग के शक में ICU में पंहुचा दिया गया ! आगे पढ़ने के लिए धैर्य और मज़बूत दिल चाहिए……..!! जब अभिनव की माँ अस्पताल में भर्ती हुई थीं तो लिवर, हार्ट,किडनी और सारे ब्लड रिपोर्ट पूरी तरह नार्मल थे ! डॉक्टरों ने बताना शुरू किया कि अब लिवर अफेक्टेड हो गया है, फिर किडनी के लिए कह दिया गया कि डायलिसिस होगा !

धीरे धीरे मौत के मुह में ले गए डॉक्टर

एक दिन कहा अब बीपी बहुत ‘लो’ जा रहा है तो पेस मेकर लगाना पड़ेगा, पेस मेकर लग गया मगर हालात बद से बदतर हो गए ! पेट का दर्द भी बढ़ता जा रहा था और शरीर के अंग एक-एक कर साथ छोड़ रहे थे ! अब तक अभिनव की माँ को फोर्टिस ICU में एक माह से ऊपर हो चुका था !

एक दिन डॉक्टर ने कहा कि बॉडी में शरीर के ऑक्सीजन सप्लाई में कुछ गड़बड़ हो गई अतः ऑपरेशन करना होगा ! ऑपरेशन टेबल पर लिटाने के बाद डॉक्टर, ऑपरेशन थिएटर के बाहर निकल कर तुरंत कई लाख की रकम जमा कराने को कहता है और उसके बाद ही ऑपरेशन करने की बात करता है !

Black Cocaine Smuggling India: हरे सेब में छुपी ‘ब्लैक कोकीन’! त्योहारों में उड़ता है सफेद धुआं, पुलिस की बढ़ी टेंशन

पैसों के लिए रिश्तेदारों के सामने गिड़गिड़ाता रहा अभिनव

अभिनव तुरंत दौड़ता है और अपने रिश्तेदारों ,मित्रों के सामने गिड़गिड़ाता है,रकम उसी दिन इकट्ठी कर फोर्टिस में जमा कराई गई,पैसे जमा होने के बाद भी डॉक्टर ऑपरेशन कैंसिल कर देते हैं !
हालात क्यों बिगड़ रहे हैं, इंफेक्शन क्यों होते जा रहे थे, डॉक्टर अभिनव को कुछ नहीं बताते ! सिर्फ दवा, ड्रिप, खून की बोतलें और माँ की बेहोशी में अभिनव स्वयं आर्थिक और मॉनसिक रूप से टूट चुका था ! डॉक्टरों को जब अभिनव से पैसा जमा कराना होता था तब ही वह अभिनव से बात करते थे !

मां की दशा देख रोता रहा अभिनव

माँ बेहोशी में कराहती थी ! अभिनव माँ को देख कर रोता था कि इस माँ को कभी-कभी हलके पेट दर्द के अलावा कोई तकलीफ न थी ! उसकी हॅसमुख और खूबसूरत माँ को फोर्टिस की नज़र लग गई थी !
50 दिन ICU में रहने के बाद दर्द में कराहते हुए मां ने दुनिया से विदा ले ली !

अभिनव से डॉक्टरों ने लूट लिए 53 लाख रुपए

खर्चा-अस्पताल का बिल रु 43 लाख ,दवाइयों का बिल 12 लाख और 50 यूनिट खून ! अभिनव की माँ की देह को शवग्रह में रखवा दिया गया और अभिनव को शेष भुगतान जमा कराने के लिए कहा गया और शव के इर्द गिर्द बाउंसर्स लगा दिए गए !

Pawan Tiwari author of Tyagmurti Hidimba: ‘ द्रौपदी के कारण महाभारत हुआ, पर हिडिम्बा के कारण जीता गया’:हरीश पाठक ‘उपेक्षित व वंचित पात्रों को सामने लाना ही मेरा धर्म है:पवन तिवारी

अभिनव ने सिर्फ एक छोटी सी शर्त रखी कि मेरी माँ की सारी रिपोर्ट्स और माँ के शरीर की जांच एक स्वतंत्र डॉक्टरों की टीम द्वारा कराइ जाए ! फोर्टिस ने बमुश्किल अनुमति दी !!!

रिपोर्ट आई …………… अभिनव वर्मा की माँ के गाल ब्लैडर में कभी कोई पथरी नहीं थी …………..

 

इसे भी पढ़ें-

1) Vishal Mega Mart : धमाल मचा दिया है इस सिक्युरिटी कंपनी ने, UPSC, IIT-JEE, और NEET से भी ज्यादा कठिन इसकी परीक्षा.

2) World Hypertension Day 2025: उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करना बहुत इजी, 10 आसान टिप्स बदल देगा जीवनशैली – डॉ. अनिलकुमार सिंगल

 

Advertisement

Related posts

CRIME: पूर्व सभापति ने काटे युवक के दोनों हाथ, घायल कर जंगल मे लगाए ठिकाने 

Deepak dubey

महाराष्ट्र में भीषण दुर्घटना: नासिक में धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहा टेम्पो हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत और 15 श्रद्धालु हुए घायल

cradmin

Devendra Fadnavis Marathi decision: विद्यार्थी और मराठी भाषा के हित में देवेंद्र फडणवीस का बड़ा निर्णय

Deepak dubey

Leave a Comment