Joindia
फिल्मी दुनियामुंबईसिटी

Saisha Shinde gender transformation: 40 साल तक जिया दोहरी ज़िंदगी, अब बन गईं सायशा शिंदे – दर्द, संघर्ष और हिम्मत की कहानी

80139786

 

40 साल तक जिया दोहरी ज़िंदगी, अब बन गईं सायशा शिंदे – दर्द, संघर्ष और हिम्मत की कहानी

Advertisement

नई दिल्ली – फैशन इंडस्ट्री की चमक-धमक के पीछे छुपा था एक ऐसा चेहरा, जो खुद को तलाश रहा था। कभी स्वपनिल शिंदे के नाम से मशहूर रहे डिज़ाइनर ने 40 साल की उम्र में अपनी असली पहचान को अपनाते हुए ट्रांसवुमन बनने का साहसी फैसला लिया और बन गईं सायशा शिंदे। उनकी यह जर्नी सिर्फ एक जेंडर चेंज नहीं, बल्कि आत्मा की आज़ादी की कहानी है।

सायशा ने बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के साथ काम किया है, जिनमें ऐश्वर्या राय बच्चन भी शामिल हैं। एक फिटिंग सेशन के दौरान उन्होंने खुद अपनी पहचान ऐश्वर्या के मैनेजर को बताई थी। ऐश्वर्या ने उन्हें सम्मान दिया और अपनी बेटी आराध्या से भी सायशा के रूप में परिचय कराया।

सायशा बताती हैं कि उन्होंने 20 सालों तक खुद से संघर्ष किया और जब 40 की उम्र में उन्होंने सेक्स रीअसाइनमेंट सर्जरी का फैसला लिया, तब उनकी दुनिया बदल गई। यह प्रक्रिया सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी बेहद दर्दनाक रही। उन्होंने हाल ही में वेजाइना इंप्लांट सर्जरी भी करवाई और सोशल मीडिया पर अपनी जर्नी को साझा किया।

सायशा की यह कहानी समाज के उन सभी लोगों को एक प्रेरणा देती है जो अपनी पहचान को लेकर दुविधा में रहते हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया कि सच्ची आज़ादी तब मिलती है जब आप खुद को अपनाते हैं – बिना किसी डर या शर्म के।

 

 

 

Advertisement

Related posts

बैलगाड़ी दौड़ विवाद पर बड़ा हंगामा, अंबरनाथ में दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग

Deepak dubey

शेयर मार्केट के बादशाह राकेश झुनझुनवाला का निधन

dinu

सवारी नकारने पर ऑटो और टैक्सी चालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Deepak dubey

Leave a Comment