जो इंडिया / मुंबई: कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra On Eknath Shinde) द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Deputy Chief Minister Eknath Shinde) पर कटाक्ष करती कविता के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। अपने कार्यक्रम के दौरान कामरा ने कविता के माध्यम से शिवसेना में हुई टूट और शिंदे की भूमिका पर तीखा व्यंग्य किया।
कामरा ने कहा, “परिवारवाद खत्म करना था, किसी के पिता को चुरा लिया।” साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि वह तेंडुलकर के बेटे से मिलें और कहें “आज से वह मेरे पिता हैं,” तो क्या यह तर्कसंगत होगा?
इस कविता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के नेताओं ने इसे सराहा है। वहीं, शिंदे गुट में नाराजगी साफ दिख रही है।
कुणाल कामरा पर उदय सामंत ने जताई नाराजगी
मंत्री उदय सामंत ने इस कविता को शिंदे की छवि धूमिल करने वाला बताते हुए कहा कि कामरा पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा, “हमारे विधायक कामरा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।”
कामरा के स्टूडियो में शिंदे समर्थकों की तोड़फोड
कामरा की कविता से नाराज शिंदे समर्थकों ने उनके स्टूडियो में कथित तौर पर तोड़फोड़ की है। मामले में स्थानीय पुलिस को शिकायत दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
यह विवाद आने वाले दिनों में और तूल पकड़ सकता है। राजनीतिक व्यंग्य की अभिव्यक्ति और उस पर हुई प्रतिक्रिया के बीच एक नई बहस खड़ी हो गई है।
इसे भी पढ़े –
2)-Kalyug : पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते में दाग लगती पत्नियां!
3)-State board school start date : राज्य बोर्ड के स्कूल 15 जून से, CBSE स्कूल 1 अप्रैल से खुलेंगे!