Joindia
काव्य-कथामुंबईराजनीतिसिटी

Kunal Kamra comedy controversy: ‘हम होंगे कंगाल’ गीत से मचा बवाल, एकनाथ शिंदे फिर निशाने पर

SHINDE KAMRA 1

जोइंडिया / मुंबई: कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने एक बार फिर अपने व्यंग्य से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है। शिवसेना से बगावत करने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करते हुए कामरा ने ‘गद्दार’ गीत का दूसरा संस्करण जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें –

1)- Kunal Kamra: कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस का समन, एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग बना विवाद

2)- State board school start date : राज्य बोर्ड के स्कूल 15 जून से, CBSE स्कूल 1 अप्रैल से खुलेंगे!

कामरा का नया गीत ‘हम होंगे कंगाल एक दिन…’ लोकप्रिय देशभक्ति गीत ‘हम होंगे कामयाब’ की धुन पर आधारित है। इस गीत में उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति, बढ़ती महंगाई और सांप्रदायिक दंगों को लेकर मोदी सरकार और महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार पर जमकर व्यंग्य कसा है।

कामरा द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में ‘विकसित भारत’ की सच्चाई को उजागर करने का दावा किया गया है। वीडियो में शिवसेना कार्यकर्ताओं को एक कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ करते हुए भी दिखाया गया है।

कुणाल कामरा का विवादित वीडियो -:

Naya Bharat a special
comedy by kunal kamara

एकनाथ शिंदे को बताया ‘गद्दार’ और ‘बाप चोर’

दो दिन पहले भी कामरा का एक व्यंग्यात्मक गीत वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ और ‘बाप चोर’ कहकर संबोधित किया था। गीत में गोवाहाटी जाकर छिपने की घटना का भी उल्लेख किया गया था, जिसके बाद शिंदे समर्थकों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया और मुंबई के बांद्रा स्थित एक स्टूडियो में तोड़फोड़ की।

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और कामरा को समन भेजा गया है। मामला अब विधानसभा के दोनों सदनों में भी गूंज उठा है, जिससे यह साफ है कि यह मुद्दा केवल एक व्यंग्य गीत तक सीमित नहीं रहा।
Advertisement

Related posts

जानिए, क्या है कोलन कैंसर, किसे होती है यह बीमारी

vinu

Insult to constitution will not be tolerated: बीड, परभणी की घटनाएं गंभीर; सरकार विस्तृत चर्चा के लिए तैयार, “संविधान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा” – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

Deepak dubey

श्रद्धा हत्याकांड : आफताब के पॉलीग्राफ परीक्षण का एक और सत्र

Deepak dubey

Leave a Comment