जो इंडिया / मुंबई: मशहूर अभिनेत्री और मॉडल ख़ुशी मुखर्जी (Famous actress and model Khushi Mukherjee

क्या है मामला?
वीडियो में ख़ुशी मुखर्जी पैपराज़ी से बात करती दिखाई दे रही हैं, जहां उन्होंने कहा कि उन्होंने खाना ऑर्डर किया है और खाने जा रही हैं। इस दौरान उनके पहनावे को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद खड़ा हो गया है। कई लोगों ने इसे “अश्लील” और “संस्कृति के खिलाफ” बताया।
यूज़र्स के तीखे कमेंट्स:
एक यूज़र ने लिखा, “ये महिला क्या पहन रही है? शर्मनाक है!”
दूसरे ने कहा, “कोई वकील इनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज करे”
एक और यूज़र ने गुस्से में लिखा, “ये सब देखकर शर्म आती है कि हम कहां जा रहे हैं”
खुशी मुखर्जी का करियर:
ख़ुशी ने तमिल फिल्म ‘अंजलि थुरई’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। वे ‘बालवीर रिटर्न्स’, एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स, लव स्कूल, और फिल्म ‘यूरिन डाइल्यूशन इज़ फॉरबिडेन’ जैसी परियोजनाओं में नजर आ चुकी हैं।