Joindia
राजनीतिसिटी

लव जिहाद के खिलाफ हिंदूओं का जन आक्रोश मोर्चा

मुंबई। लव जिहाद, धर्मांतरण और लैंड जिहाद के खिलाफ कानून राज्य सहित पूरे देश में लागू करने की मांग को लेकर कल मुंबई में पूरे हिंदू समुदाय द्वारा एक हिंदू जन आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया था।

यह मार्च छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान से कामगार मैदान तक निकाला गया। इस मार्च में शिंदे गुट और बीजेपी के बड़े नेता शामिल हुए। लव जिहाद, धर्मांतरण विरोधी अधिनियम की मांग को लेकर पूरे हिंदू समुदाय की ओर से राज्य के विभिन्न जिलों में मार्च निकाले जा रहे हैं। इससे पहले नासिक, पुसद, पिंपरी-चिंचवाड़, अमरावती जैसे विभिन्न जिलों में मार्च निकाले जाने के बाद रविवार को मुंबई में मार्च निकाला गया।

शिवसेना नेता सांसद संजय राउत ने ट्वीट में क्या कहा?

शिवसेना भवन यही एकमात्र हिंदूओं का आशास्थान है यह इस मार्च ने सिद्ध कर दिया है। पिछले 8 वर्षों से शक्तिमान हिंदू नेताओं का राज्य होने के बावजूद हिंदूओं को मार्च निकालना पड़ रहा है यह असफलता किसीकी है? कश्मीर में पंडितों का आक्रोश। कारसेवकों की हत्या करनेवाले मौ. मुलायम को पद्मविभूषण देने पर हिंदू विरोध करेगा ही।

Related posts

बेमौसम ने टमाटर के फसलों को किया नुकसान

Deepak dubey

हिजाब की लड़ाई मुंबई तक पहुंची: लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल का आरोप-हिजाब की वजह से बदसलूकी करता है प्रबंधन, दे दिया इस्तीफा

cradmin

MUMBAI: पत्नी की खाली कोख को भरने के लिए बन गया किडनैपर बिहार से आरोपी गिरफ्तार

Deepak dubey

Leave a Comment