Joindia
मुंबईसिटी

IRCTC booking update: रेलवे में हुआ बड़ा बदलाव, अब 24 घंटे पहले जारी होगी आरक्षण सूची, तत्काल टिकट के लिए आधार अनिवार्य

IMG 20250611 WA0034

जो इंडिया / मुंबई: 

Advertisement
लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा करने वाले वेटिंग टिकट (Waiting ticket) यात्रियों को अब जाकर राहत मिलने वाली है। रेलवे मंत्रालय ने टिकट बुकिंग प्रणाली में कुछ बदलाव करने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार, अब यात्रा शुरू होने के 24 घंटे पहले आरक्षण सूची ( चार्ट प्रीपेयर) जारी की जाएगी। इससे वेटिंग लिस्ट में शामिल यात्रियों को यह 24 घंटे पहले ही पता चल जाएगा कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं।

फिलहाल रेलवे की आरक्षण सूची ट्रेन छूटने के 4 घंटे पहले जारी की जाती है। इस कारण यदि वेटिंग लिस्ट का टिकट कन्फर्म नहीं होता, तो यात्रियों को काफी असुविधा होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन ने ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले ही आरक्षण सूची जारी करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों की संख्या के अनुसार रेलवे प्रशासन ट्रेन में आवश्यकतानुसार कोच जोड़ सकेगा। साथ ही प्लेटफॉर्म पर व्यवस्थाओं की भी उचित निगरानी की जा सकेगी।

ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य

1 जुलाई 2025 से, आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से खरीदे गए तत्काल टिकट केवल उन्हीं व्यक्तियों को उपलब्ध होंगे जिन्होंने आधार के माध्यम से सफलतापूर्वक प्रमाणीकरण किया हो। इसका अर्थ यह है कि यात्रियों को अपने आईआरसीटीसी उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल से आधार संख्या लिंक करनी होगी और उसे सफलतापूर्वक सत्यापित भी करना होगा, तभी वे ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। वहीं 15 जुलाई 2025 से कंप्युटराइज्ड पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) काउंटरों और अधिकृत रेलवे एजेंटों के माध्यम से बुक किए गए सभी तत्काल टिकटों के लिए ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) प्रमाणीकरण के माध्यम से एक अतिरिक्त सत्यापन अनिवार्य होगा।

सामान्य यात्रियों को तत्काल टिकटों तक समान रूप से पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेलवे ने अधिकृत टिकट एजेंटों के लिए बुकिंग के शुरुआती समय पर प्रतिबंध लगाया है। नए नियम के अंतर्गत, तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के पहले 30 मिनट तक अधिकृत एजेंट तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।

Advertisement

Related posts

ऐरोली स्टेशन के बाहर रिक्शा ड्राइवर पर ब्लेड से वार

Deepak dubey

MUMBAI : गैंगरेप से दहली मुंबई ! लोअर परेल में 15 साल की लड़की से गैंगरेप ,छह आरोपियों में तीन नाबालिग

Deepak dubey

Traders forced to throw onion in APMC, wet onion coming:एपीएमसी में प्याज फेंकने पर मजबूर व्यापारी, आ रहा भीगा प्याज 

Deepak dubey

Leave a Comment