Joindia
कल्याणठाणेमुंबईराजनीति

तानाशाहों को फिर से सत्ता में नहीं आने दूंगा, उद्धव ठाकरे का जोरदार हमला, सत्ता स्थापना के लिए इंडिया करेगी दावा

IMG 20240503 WA0126

मुंबई। मस्ती में चूर सत्ताधारियों को एक उंगली से हरा सकते हैं, उनकी हवाओं को रोक सकते हैं यह देश की आम जनता ने दूनिया को दिखा दिया। इस पर मुझे अभिमान है। आज के नतीजों के बाद मुहाने पर पहुंचे तानाशाहों को फिर से सत्ता में नहीं आने दूंगा। इस तरह का जोरदार हमला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल किया। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र में सत्ता स्थापित करने के लिए इंडिया गठबंधन को दावा करना ही चाहिए।

Advertisement

महाराष्ट्र की जनता ने महाविकास आघाड़ी को जमकर वोट दिया। राज्य में शिवसेना के नौ सिपहसालार चुने गए। इस जीत के बाद उद्धव ठाकरे ने शिवसेना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया से संवाद साधा। उन्होंने कहा कि आम आदमी की ताकत क्या होती है ये दिखाने के लिए देश के नागरिकों का अभिनंदन करता हूं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि भविष्य की दिशा तय करने के लिए कल इंडिया गठबंधन की दिल्ली में बैठक होगी और मैं उस बैठक में उपस्थित रहूंगा। उन्होंने कहा कि उस बैठक में शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत, अरविंद सावंत और अनिल देसाई भी उपस्थित रहेंगे।

बैठक में तय होगा प्रधानमंत्री पद का नेता

मीडिया ने उद्धव ठाकरे से पूछा कि इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा। उस पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की जब स्थापना की गई तब किसी की भी राय नहीं थी कि हम में कौन प्रधानमंत्री पद के लिए इच्छुक है। देश में लोकतंत्र और संविधान बचा रहना चाहिए। साथ ही तानाशाही से देश को बचाना चाहिए, इस तरह की सभी की भावनाएं थी। वह आज भी बरकरार है। कल के बैठक में सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री पद का नेता तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को नहीं, बल्कि तानाशाही प्रवृत्ति को खत्म करना चाहिए। नतीजे के बाद इंडिया गठबंधन छोटे दलों से संपर्क कर रही है। मोदी सरकार के अत्याचार जबरदस्ती से खीझे दल और निर्दलीय इंडिया गठबंधन के साथ एकजुट होंगे। उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट किया कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि फिर से तानाशाही सरकार नहीं आएगी।
भाजपा की तरफ से नीतीश कुमार और चंद्राबाबू से संपर्क साधा गया। इंडिया गठबंधन ने भी उनसे संपर्क किया है क्या, इस तरह का सवाल पत्रकारों ने उद्धव ठाकरे से पूछा। उस पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ कांग्रेस की तरफ से बातचीत चल रही है। नीतीश कुमार और चंद्राबाबू नायडू को भाजपा ने कम परेशान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि क्या उन्हें वही परेशानी फिर से झेलनी है? उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि भाजपा के बदली की राजनीति, जानलेवा परेशानी से जो जो त्रस्त हुए वे सभी लोग इंडिया गठबंधन में आएंगे।

शिवसेना को 48 सीटों की थी अपेक्षा

महाराष्ट्र में नतीजों पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें सभी 48 सीटें मिलने की अपेक्षा थी। उत्तर-पश्चिम मुंबई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुई गड़बड़ घोटाले की वजह से शिवसेना उस चुनाव को ही चुनौती देने की तैयारी में है।

दुखदायी कोकण का पराजय

उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोकण में रायगड और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शिवसेना को मिली पराजय रहस्यमयी और दुखदायी है। कोकण शिवसेना से कोई छीन नहीं सकता है। कोकण का व्यक्ति इस तरह से दगा नहीं दे सकता है। मुझे नहीं लगता है कि वहां के लोगों ने शिवसेना के खिलाफ वोटिंग किया होगा। उन्होंने कहा कि यह संभावना है कि कोकण में वास्तव में कुछ न कुछ गड़बड़ हुआ है।

सांगली में आघाड़ी के धर्म का पालन हुआ या नहीं

सांगली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में महाविकास आघाड़ी प्रत्याशी पराजित हुआ और वहां निर्दलीय प्रत्याशी विशाल पाटील चुने गए। उस पर उद्धव ठाकरे ने आघाड़ी धर्म के पालन जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सांगली में आघाड़ी धर्म का पालन हुआ है या नहीं यह देखना पड़ेगा।

अब असली शिवसेना का चलेगा पता

उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना के मशाल ने आग लगा ही दी है। साल 2019 में कितनी सीटें थी। अब तो महायुति हो गई है। उस समय 41-42 सीटें थीं। अब कितनी हो गईं। इस तरह का सवाल करते ही, अब असली-नकली शिवसेना का पता चलेगा, इस तरह का सनसनीखेज तंज उद्धव ठाकरे ने मोदी-शाह और भाजपा पर कसा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे नकली संतान कहने वाले मोदी कहते हैं कि उन्हें परमात्मा ने भेजा है, यानी वे अपनी मां को भी मानने को तैयार नहीं हैं, फिर नकली संतान कौन है? इस तरह की चुटकी भी उद्धव ठाकरे ने ली।

दंडेलशाही के लिए चंद्राबाबू मोदी को समर्थन देंगे क्या?

भाजपा के चंद्रबाबू नायडू से संपर्क साधने के मुद्दे पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनसे फिर बातचीत क्यों कर रहे हैं, दोबारा मत सताइए। शिवसेना भी भाजपा के साथ थी। फिर भी उन्होंने शिवसेना के लोगों के पीछे ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई लगा दी। शिवसेना से गद्दारों को फोड़कर उन्हें उम्मीदवारी दी। उनका प्रचार करने के लिए मोदी खुद आए। वही अनुभव चंद्राबाबू फिर से करेंगे ऐसा लगता है क्या? जिन पर छापे मारे, दंडेलशाही हुई, मशीनरी का दुरुपयोग किया गया। वही फिर से सहने के लिए चंद्राबाबू मोदी को समर्थन देंगे क्या? इस तरह का सवाल भी उद्धव ठाकरे ने उपस्थित किया। मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री होंगे। उन्होंने देश की जनता का आभार प्रकट किया है। इस तरह का ट्वीट भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने किया है। उनकी उद्धव ठाकरे ने खिल्ली उड़ाई। मोदी आम होते तो हम कहे होते कि ईश्वर उनका भला करें। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब वे खुद को भगवान कहते हैं तो कौन कहेगा कि उनका भला करें। इस पत्रकार परिषद में शिवसेना नेता दिवाकर रावते, सांसद संजय राऊत, विधायक आदित्य ठाकरे भी उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

Congress apology demand BJP: “कांग्रेस ने देश को गुमराह किया, मालेगांव ब्लास्ट पर झूठ फैलाया” – फडणवीस का तीखा हमला, माफी की मांग तेज

Deepak dubey

Tomato prices fall by Rs 14 in APMC:एपीएमसी में टमाटर की कीमतों मे 14 रुपए की गिरावट

Deepak dubey

World Cancer Day : कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता और रोकथाम पर जोर

Deepak dubey

Leave a Comment