जो इंडिया / मुंबई:
नवीन जिंदल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तीखे शब्दों में लिखा, “राज ठाकरे जैसे गली के गुंडों को जेल में डाल देना चाहिए और उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए। अगर उनमें हिम्मत है तो वे मुंबई में शांति दूतों को मराठी बोलने के लिए मजबूर करें।”
इतना ही नहीं, जिंदल ने यह सवाल भी उठाया कि “क्या राज ठाकरे के पिता महाराष्ट्र के मालिक हैं?”। भाजपा प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे मराठी अस्मिता के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और हिंदी भाषियों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं।
भाजपा का रुख साफ: हिंदी अनिवार्य, मराठी का सम्मान भी
भाजपा पहले से ही त्रिभाषा सूत्र की हिमायती रही है और हिंदी को पहली कक्षा से पढ़ाए जाने का पक्ष लेती रही है। पार्टी का कहना है कि मराठी भाषा का सम्मान जरूरी है, लेकिन हिंदी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
अब आज उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की संयुक्त विजय रैली पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। वहीं भाजपा और मनसे-शिवसेना के बीच जुबानी जंग और तेज़ होने के आसार हैं।