पुणे । कोरेगांव पार्क(Koregaon Park)में एक बार फिर ‘हीट एंड रन'(‘Heat and Run’) की घटना हुई है। इसी पृष्ठभूमि में राकांपा (शरदचंद्र पवार) की नेता व सांसद सुप्रिया सुले(Leader and Member of Parliament Supriya Sule)ने गृह विभाग पर निशाना साधा है। सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए घटना पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में एक बार फिर ‘हीट एंड रन’ का मामला सामने आया है। इस घटना में एक डिलीवरी ब्वॉय की मौत हो गई। लग्जरी कार चला रहा ड्राइवर युवक को उड़ाने के बाद मौके से भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि व्यक्ति नशे में था। कोरेगांव पार्क जैसे क्षेत्रों में नशीली दवाओं के प्रभाव में गाड़ी चलाने वाले लोगों की संख्या अधिक है। इसी तरह बीते दिनों ‘पोर्श कार हीट एंड रन’ मामले के बाद भी गृह विभाग ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल रहा। इन घटनाओं के मूल कारण पब और बार हैं, जिन पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है। सुप्रिया सुले ने अपने पोस्ट में कहा कि नशे में गाड़ी चलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Heat and run: पुणे में फिर से हीट एंड रन सुप्रिया सुले ने गृह विभाग पर साधा निशाना
Advertisement
Advertisement