मुंबई। क्रिसमस सेलिब्रेशन का अनोखा रंग धारावी में शनिवार को देखने को मिला | राजे शिवाजी विद्यालय के छात्रों के साथ क्रिसमस की खुशियां बांटी गई। शिखर एनजीओ द्वारा फॉर्मूला ग्रुप के सहयोग की इस पहल ने गरीब बच्चों को कई यादगार लम्हे दिए। ना केवल उन्हें गिफ्ट्स बांटे गए बल्कि उन्हें ड्रॉइंग कंपटीशन में भाग लेकर खेलने का मौका भी मिला। इतना ही नहीं बच्चों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया। उन्हें भी तोहफे मिले। क्रिसमस के मौके पर खुशियों की ये सौगात पाकर बच्चों के चेहरे चहकने लगे| इस दौरान फॉर्मूला यूटिलिटी ग्रुप के सदस्यो के साथ ही शिखर के सीईओ नदीम अख़्तर ,राजे शिवाजी स्कूल की प्रिंसिपल ,शिक्षक आदि मौजूद थे ।