जो इंडिया / नालासोपारा।
यह मामला तब चर्चा में आया जब 23 वर्षीय स्नातक युवती सोनम (बदला हुआ नाम), जो अपने माता-पिता के साथ नालासोपारा पूर्व में रहती है, के लिए एक अच्छे परिवार से रिश्ता तय किया गया था। लड़का सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और मुंबई के कांदिवली इलाके का निवासी था। दोनों परिवारों की बातचीत के बाद कुंडली मिलान हुआ और शादी की तारीख तय करने की तैयारी शुरू हो चुकी थी।
लेकिन अचानक सब कुछ बदल गया।
इसी दौरान उत्तर प्रदेश की एक ‘सोनम’ नामक महिला से जुड़ा एक हत्या का मामला देशभर में सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनलों पर वायरल हो गया। इस खबर में आरोप था कि सोनम नाम की एक महिला ने अपने पति की हत्या करवाई थी। जैसे ही यह खबर वायरल हुई, वैसे ही लड़के वालों की सोच में बदलाव आने लगा।
परिवार वालों ने लड़की के नाम को लेकर संदेह जताना शुरू किया। खास बात यह रही कि लड़के के रिश्तेदारों ने लड़की के पिता को व्हाट्सएप पर उसी हत्याकांड से जुड़ी रील और वीडियो क्लिप्स भेजनी शुरू कर दीं। उन्होंने यह सवाल उठाना शुरू कर दिया कि “नाम सोनम है, कहीं वैसा ही स्वभाव न हो!” और इस आधार पर लड़की को शक की नजरों से देखने लगे।
अंततः, लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया।
उन्होंने यह कहते हुए शादी से इनकार कर दिया कि उन्हें इस नाम से ही परेशानी है और समाज में क्या कहेंगे। यह निर्णय सुनकर लड़की पक्ष ने भी राहत की सांस ली और कहा कि अब उनके असली विचार सामने आ गए। लड़की के परिजनों ने कहा, “अगर नाम की वजह से ही निर्णय लेना था, तो यह मानसिक बीमारी है।”
फिलहाल लड़की वालों ने नए रिश्ते देखना शुरू कर दिए हैं और इस घटना को एक सबक की तरह लिया है।