Joindia
क्राइममुंबई

जमीन बिक्री में रंगदारी मांगने के आरोप में छोटा राजन गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

IMG 20241101 WA0013

मुंबई। बांद्रा इलाके में जमीन की बिक्री के मामले में 10 करोड़ रुपये की ‘प्रोटेक्शन मनी'(‘Protection money’ of Rs 10 crore)मांगने वाले छोटा राजन गिरोह से जुड़े पांच बदमाशों को एंटी-एक्सटॉर्शन सेल (AEC) ने गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

गिरफ्तार किए गए बदमाशों में गणेश सोराडी, प्रदीप यादव, मनीष भारद्वाज, रेमी फर्नांडिस, और शशिकुमार यादव शामिल हैं।बांद्रा की एक महिला ने अपनी जमीन बेचने की जिम्मेदारी कुछ एजेंटों को सौंपी थी। इस बीच छोटा राजन गिरोह को जमीन के सौदे की जानकारी मिल गई और उन्होंने एजेंट और बिल्डर को धमकाना शुरू कर दिया। आरोपियों ने कहा कि महिला ने प्लॉट बेचने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, और एजेंट व बिल्डर से सौदे से हटने की मांग की। लगातार धमकियों के बाद एजेंट की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज किया। एंटी-एक्सटॉर्शन स्क्वाड की टीम ने सहायक निरीक्षक अरुण थोराट और जालिंदर लेम्बे के नेतृत्व में बांद्रा के एक कैफे में जाल बिछाकर पांच लाख रुपये लेते समय आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और उनसे गिरोह के अन्य सदस्यों और संबंधित मामलों की जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

Advertisement

Related posts

आयात में कमी के चलते पाम तेल के दामों में सुधार, फरवरी में भारत का पाम तेल आयात गिरकर 9 महीने के निचले स्तर पर

Deepak dubey

संकट में मुंबई का मैनेजमेंट गुरु, वर्क फॉर्म होम से कम हुए डब्बे वाले, 5 हजार डब्बे वालों में से बचे केवल डेढ़ हजार

Deepak dubey

शिव आरोग्य सेना गरीबों के लिए साबित हुआ ‘देवदूत’!

vinu

Leave a Comment