जांच में सैकड़ो फर्जी ओसी सीसी वाले बिल्डिंगो का होगा खुलासा
जो इंडिया / नवी मुंबई: नवी मुंबई महानगर पालिका के नगर रचना विभाग के नाम से फर्जी ओसी सीसी बनाकर सैकड़ो फ़्लैट रजिट्रेशन किये जाने का पर्दाफाश हुआ है | इस मामले में अब नवी मुंबई मनपा नगर रचना विभाग ने नवी मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर यह फर्जी कागजात बनाने वालो के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है | सूत्रों की माने तो यह फर्जी ओसी सीसी बनाकर अधिकतर रजिस्ट्रेशन बेलापुर और कलवा निबंधक कार्यालय में किये गए है ऐसे में निबंधक कार्यालय के कुछ अधिकारी भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है |
बता दे कि कोपरखैरणे में रहने वाले चंद्रजीत कांबले ने नवी मुंबई पुलिस से किए शिकायत के अनुसार, महाराष्ट्र शासन के 3 मई 2018 के परिपत्र के तहत राज्य की सभी महानगरपालिकाओं और उप-पंजीयक कार्यालयों को अवैध इमारतों के रजिस्ट्रेशन पर रोक के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद नवी मुंबई में कुछ एजेंट, वकील और उप-पंजीयक कार्यालय के अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी ‘ एग्रीमेंट फॉर सेल ’ बनाकर उन पर दस्तावेजों की अवैध रजिस्ट्री की जा रही है।चंद्रजीत कांबले ने जिन उप निबंधक अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है, उनमें नेरुल के सब रजिस्ट्रार , ठाणे-11, सब रजिस्ट्रार , ठाणे-9 और उप रजिस्ट्रार ठाणे-1 शामिल है | आरोप यह भी लगाया गया है की यह एजेंटों और बिल्डरों के साथ मिलकर फर्जी बिल्डिंग परमिशन और ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट तैयार करवा रहे हैं, और उन दस्तावेजों को बिक्री करार के साथ संलग्न कर पंजीकृत करवा रहे हैं।इस गड़बड़ी के ठोस सबूत के रूप में कांबले ने दो रजिस्टर दस्तावेजों के नंबर भी दिए हैं दस्त क्रमांक: 4227/2025 ( उप रजिस्ट्रार , ठाणे-11),दस्त क्रमांक: 1591/2025 ( उप रजिस्ट्रार , ठाणे-1) शामिल है इन कागजातों के आधार पर “आधार हाउसिंग प्रा. लि. (विरार शाखा)” जैसी फाइनेंस कंपनियों से लोन भी लिया गया है, जिससे बैंक और वित्तीय संस्थाओं के साथ-साथ आम नागरिकों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
पुलिस के लेटर पर पालिका ने किया खुलासा
इस मामले में नवी मुंबई पुलिस द्वारा जांच करते हुए रबाले पुलिस ने रबाले सेक्टर-29 स्थित प्लॉट नंबर 1067, उप संख्या 004 पर हए निर्माण के बाद रजिस्ट्रेशन में इस्तेमाल ओसी नगर रचना विभाग को भेजा गया | इस के जवाब में नगर रचना विभाग के सहायक संचालक सोमनाथ केकाण ने जवाब दिया है की यह फर्जी है | इसके साथ ही नवी मुंबई पुलिस के एनआरआई पुलिस स्टेशन को पत्र लिखकर इस मामले में जांच कर सभी लोगो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है | इस मामले में अब नवी मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है | नवी मुंबई मनपा के नगर रचना विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के प्रमाणपत्र इस कार्यालय द्वारा कभी जारी नहीं किए गए हैं।इस मामले में आरटीआई के तहत जानकारी निकालने वाले सिद्धिविनायक अस्सोसिएट्स के संचालक योगेश चव्हाण ने बताया कि सिडको के तरफ से सभी रजिस्ट्रेशन कार्यालय को पत्र जारी कर अवैध इमारतों के फ़्लैट रजिस्ट्रेशन करने से मना किया है इसके बावजूद इसे कुछ अधिकारियो के मिलीभगत से इस तरह के फर्जी ओसी सीसी बनाकर रजिस्ट्रेशन किये गए है | ऐसे अधिकारियो पर कार्रवाई होनी चाहिए |