Joindia
Uncategorizedक्राइममुंबईरोचक

Bina kapoor murder case: 72 वर्षीय बीना की हत्या के आरोप में छोटा बेटा सहित नौकर गिरफ्तार 

जुहू स्थित एक हाई प्रोफाइल सोसायटी में रहने वाली 72 वर्षीय मां की हत्या कर शव को माथेरान खाड़ी में फेंके जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में जूहू पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा और मोबाइल लोकेशन की मदद से आरोपी बेटे और नौकर को गिरफ्तार कर लिया है । जूहू पुलिस ने 72 वर्षीय बीना कपूर की हत्या के आरोप में उसके छोटे बेटे और नौकर को गिरफ्तार किया है।
बिना और छोटे बेटे के बीच प्रॉपर्टी को लेकर काफी विवाद चल रहा था। दो दिन पहले भी प्रॉपर्टी विवाद में बेटे ने मां को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद बैट से मारने पीटने से उनकी मौत हो गई। मौत होने के बाद आरोपी बेटे ने नौकर के मदद से किसी को संदेह ना हो इसके लिए शव को एक बॉक्स में बंद कर रातों रात माथेरान के नदी में फेंक कर वापस आ गए । जैसा कुछ हुआ ही नही इस तरह का दिखावा कर दूसरे घर में सोए रहे।
 बेटे के संदेह से खुला हत्या का राज
दो दिन पहले बेटे ने अमेरिका से फोन कर मां से बात करनी चाही ।लेकिन कई फोन किए जाने के बावजूद मां का फोन रिसीव नहीं किया जा रहा था। काफी घंटी बजन  के बाद भाई ने फोन उठाया।इसके बाद भाई और सोसायटी के सुरक्षा रक्षक को फोन किया ।लेकिन कोई सही जानकारी नही मिल पाई । इसपर उसे संदेह होते ही जूहू पुलिस को संपर्क किया ।जूहू पुलिस बिना देरी किए सोसायटी में पहुंचने पर घर बंद मिला ।

Related posts

Navi mumbai development : नवी मुंबई के विकास के लिए महाराष्ट्र सरकार पूरा सहयोग करती रहेगी-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

Deepak dubey

Don Atiq ahmad and ashraf shot dead: डॉन अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या 

dinu

NMMC budget-2023: नवी मुंबई मनपा का  4,925 करोड़ रुपये का बजट पेश, वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए करों में कोई वृद्धि नहीं

Deepak dubey

Leave a Comment