जो इंडिया / हैदराबाद/मुंबई: मुंबई पुलिस के पोर्ट जोन के डीसीपी सुधाकर पाठारे (DCP Sudhakar Pathare accident) की हैदराबाद में एक सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई। वह हाल ही में पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हैदराबाद पहुंचे थे। शनिवार को ट्रेनिंग से अवकाश होने के कारण वह अपने रिश्तेदार के साथ धार्मिक यात्रा पर निकले थे, लेकिन इसी दौरान उनकी कार को एक दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी।
हादसा शनिवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही सुधाकर पाठारे (sudhakar pathare, DCP of Port Zone of Police, mumbai ) और उनके रिश्तेदार की जान चली गई। बताया जा रहा है कि वे ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जा रहे थे।
2011 बैच के आईपीएस अधिकारी पाठारे का जल्द ही डीआईजी पद पर प्रमोशन होने वाला था। वे अपने मजबूत नेतृत्व और सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते थे। बदलापुर में नाबालिग बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण के मामले में आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर के समय वे वहीं के डीसीपी थे और उन्होंने पूरे मामले को सटीक तरीके से हैंडल किया था।
इस हादसे से महाराष्ट्र पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई है। वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों ने उन्हें समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार अधिकारी के रूप में याद किया है।
ये जो इंडिया है-